नई दिल्ली। एक्टर अनिल कपूर के घर में एक बार फिर शहनाई बजने की तैयारी हो गई है। आज सोनम की छोटी बहन रिया कपूर अपने बॉयफ्रेंड करण बूलानी संग सात फेरे लेने वाली हैं। अनिल कपूर के घर शादी के पहले की रस्में शुरू भी हो चुकीं हैं। रिपोर्ट्स की माने तो रिया और करण पहले कोर्ट में शादी करेंगे उसके बाद परिवार और दोस्तों को शादी की पार्टी दी जाएगी। शुक्रवार की शाम को अनिल कपूर के घर प्री वेडिंग पार्टी में करण भी शामिल थे।
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक रिया कपूर अपने ब्वॉयफ्रेंड करण बूलानी के साथ आज अपने जुहू स्थित बंगले में शादी करेंगी। करीबी दोस्तों के साथ ही कुछ रिश्तेदार सहित इस शादी में सिर्फ चुनिंदा लोग ही शामिल होंगे। बता दें कि रिया और करण लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और फैन्स को दोनों की शादी का इंतजार था।
बर्थडे पर ऐसे किया था विश
दोनों करीब 13 साल से रिलेशनशिप में हैं। मार्च में रिया के बर्थडे पर करण ने उनके लिए एक प्यारा सा नोट लिखा था। उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि किसी दिन मैं आपके जीवन में उतनी ही खुशी और खुशी ला सकता हूं जितना आप मुझे लाए हैं। आपको हंसी और प्यार से भरा जन्मदिन मुबारक हो और आपका अगला साल आपके पिछले साल से भी बेहतर हो। जन्मदिन मुबारक हो।”
कौन हैं करण बूलानी
करण बूलानी बॉलीवुड का एक जाना माना नाम है। करण एक निर्देशक हैं और उन्होंने ‘आयशा’ और ‘वेकअप सिड’ जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है। इसके साथ ही करण कई फिल्मों और शोज में डायरेक्शन, प्रोडक्शन और डबिंग का काम भी कर चुके हैं। बताया जाता है कि 2010 में आई फिल्म ‘आयशा’ में साथ काम करते वक्त ही रिया और करण के बीच प्यार की शुरुआत हुई थी।
- breaking news
- breaking news in hindi
- current news
- daily news
- google news
- hindi news
- hindi samachar
- latest news in hindi
- live news
- national news
- news headlines
- news latest
- news today
- news update
- online hindi news
- today news
- जानिए कौन हैं करण बूलानी
- ब्वॉयफ्रेंड संग शादी के बंधन में बंधने जा रहीं
- सोनम कपूर की बहन रिया कपूर