Home Breaking News करवा चौथ की इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा, जानिए चांद दिखने का समय और अन्य खास बातें
Breaking Newsअध्यात्मधर्म-दर्शनराष्ट्रीय

करवा चौथ की इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा, जानिए चांद दिखने का समय और अन्य खास बातें

Share
Share

नई दिल्ली। आज यानी 24 अक्टूबर को देश भर में करवाचौथ का त्योहार मनाया जाएगा। करवाचौथ पर सुहागिन महिलाएं अपनी पति की दीर्घायु की कामना करती हैं। करवाचौथ के इस व्रत को करक चतुर्थी, दशरथ चतुर्थी, संकष्टि  चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन करवा के साथ मां पार्वती, भगवान शिव और गणेश जी की पूजा करने का भी विधान है। इस दिन सुहागिन स्त्रियों को इस व्रत का वर्ष भर इंतजार रहता है। इस दिन सुहाग से जुड़ी चीजों का काफी महत्व होता है इसलिए सुहागिन स्त्रियां करवा चौथ पर सोलह श्रृंगार करती हैं। पूजा और करवा चौथ व्रत की कथा सुनने के बाद रात्रि में चंद्रमा को अर्घ्य देने के उपरांत व्रत का पारण करती हैं। अपने पति की समृद्धि और लंबी आयु की कामना करते हुए आशीर्वाद प्राप्त करती हैं। आइए जानते हैं करवाचौथ के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त, चंद्रोदय का समय, पूजन सामग्री और पूजा विधि।

करवाचौथ पूजन का शुभ मुहूर्त  (Karwa Chauth Pujan Timing)

कृष्ण पक्ष की चतुर्थी आरंभ-  24 अक्तूबर प्रातः 3:01 मिनट से

कृष्ण पक्ष की चतुर्थी समाप्त- 25 अक्तूबर प्रातः 5:43 मिनट तक।

करवाचौथ चंद्रोदय का समय  (Karwachauth 2021 Moon Rise Timing)

24 अक्तूबर को रात्रि 8:12 मिनट पर चंद्रोदय होगा। अलग-अलग जगहों पर चांद के निकलने का समय थोड़ा आगे पीछे रहेगा।

शहर      चंद्रोदय का समय

दिल्ली- रात 8-07 बजे

कोलकाता-शाम 7-35 बजे

पटना- शाम 7-42 बजे

रांची- शाम 7-46 बजे

लखनऊ- शाम 7-56 बजे

प्रयागराज -शाम 7-56 बजे

मनाली-शाम 7-58 बजे

कानपुर-शाम 7-59 बजे

वाराणसी-शाम 7-51 बजे

देहरादून- रात 8-00 बजे

See also  सागर हत्याकांड: दिल्ली पुलिस ने किया पहलवान सुशील कुमार की जमानत का विरोध, कहा- उससे डरे हुए हैं गवाह

जयपुर-रात 8-17 बजे

भोपाल-रात 8-19 बजे

इंदौर-रात 8-26 बजे

जोधपुर-रात 8-30 बजे

उदयपुर-रात 8-31 बजे

शिमला-रात 8-01 बजे

चंडीगढ़-रात 8-04बजे

कुरुक्षेत्र-रात 8-05बजे

पानीपत-रात 8-06 बजे

रायपुर-रात 8-06 बजे

जम्मू-रात 8-06 बजे

आगरा-रात 8-07 बजे

अमृतसर-रात 8-09 बजे

जबलपुर-रात 8-09 बजे

औरंगाबाद-रात 8-35 बजे

वड़ोदरा-रात 8-38 बजे

अहमदाबाद-रात 8-39 बजे

पुणे-रात 8-43 बजे

मुंबई-रात 8-46 बजे

करवा चौथ पूजा-विधि (karwa chauth pooja vidhi)

– करवाचौथ के दिन सूर्योदय से पहले उठाकर स्नान करें और स्नान करने के बाद मंदिर की साफ-सफाई करें।

इसके बाद पूजा करते समय व्रत प्रारंभ करें और इस मंत्र का जाप करते हुए व्रत का संकल्प लें- ‘‘मम सुखसौभाग्य पुत्रपौत्रादि सुस्थिर श्री प्राप्तये कर्क चतुर्थी व्रतमहं करिष्ये’

-इसके बाद जिस स्थान पर आप करवाचौथ का पूजन करने वाले हैं वहां आप गेहूं से फलक बनाएं और उसके बाद चावल पीस कर करवा की तस्वीर बनाएं।

-इसके उपरांत आठ पूरियों कि अठवारी बनाकर उसके साथ हलवा या खीर बनाएँ और पक्का भोजन तैयार करें।

अब आप पीले रंग की मिट्टी से गौरी कि मूर्ति का निर्माण करें और साथ ही उनकी गोदे में गणेश जी को विराजित कराएं।

-अब मां गौरी को चौकी पर स्थापित करें और लाल रंग कि चुनरी ओढ़ा कर  उन्हें शृंगार का सामान अर्पित करें।

गौरी मां के सामने जल भर कलश रखें और साथ ही टोंटीदार करवा भी रखें जिससे चंद्रमा को अर्घ्य दिया जा सके।

-अब विधिपूर्वक गणेश गौरी की विधि पूर्वक पूजा करें और करवाचौथ की कथा सुनें।

-कथा  सुनने से पूर्व करवे पर रोली से एक सतिया बनाएं और करवे पर रोली से 13 बिन्दियां लगाएं।

See also  ग्रेटर नोएडा में हत्या कर बोंगे में जलाया युवक, पुलिस ने अधजला शव पोस्टमार्टम को भेजा

-कथा सुनते समय हाथ पर गेहूं या चावल के 13 दाने लेकर कथा सुनें।

-पूजा करने के उपरांत चंद्रमा निकलते ही चंद्र दर्शन के उपरांत पति को छलनी से देखें।

-इसके बाद पति के हाथों से पानी पीकर अपने व्रत का उद्यापन करें।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...