नोएडा। सेक्टर-49 पुलिस ने नाबालिग सहित चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से लूट के मोबाइल और चोरी के वाहन बरामद किए हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ आरोपी सेक्टर-74 में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने सेक्टर-74 सुपरटेक कैपटाउन टी प्वाइंट से नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान सदरपुर निवासी करण उर्फ गोलू, छलैरा निवासी विकास और नीरज के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से लूट के चार मोबाइल, चोरी की दो बाइक व एक स्कूटी बरामद की है। आरोपियों ने बताया कि वह चोरी के वाहनों पर सवार होकर राहगीरों से मोबाइल लुटते हैं। आरोपियों से बरामद मोबाइल अलग-अलग जगहों से लूटे गए थे। पुलिस ने बालिग आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।