Home Breaking News अगर आप गले की खराश हैं परेशान, तो दवाइयों से पहले इन चीज़ों को कर लें एक बार ट्राय
Breaking Newsलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

अगर आप गले की खराश हैं परेशान, तो दवाइयों से पहले इन चीज़ों को कर लें एक बार ट्राय

Share
Share

सर्दियां शुरू होते ही जुकाम और गले में खराश की समस्या ज्यादातर लोगों को परेशान करने लगती है। ऐसे में बार-बार चाय पीने से बेशक थोड़ी राहत तो मिलती है गले को, लेकिन साथ ही साथ बहुत ज्यादा मात्रा में चाय के सेवन से एसिडिटी की प्रॉब्लम भी परेशान कर सकती है। ऐसे में इन परेशानियों से राहत पाने के लिए आप इन तीन घरेलू उपायों को भी कर सकते हैं ट्राय, जो और कई तरह से भी हैं फायदेमंद।

बेसन का शीरा

बेसन का शीरा बहुत ही जाना-माना और आजमाया हुआ नुस्खा है स्रदी-जुकाम से लेकर गले की खराश तक को दूर करने के लिए।

रेसिपी

इसके लिए बेसन को नॉन स्टिक पैन में सुनहरा होने भून लें। फिर इसमें धीरे-धीरे दूध मिलाएं जिससे गांठें न पड़ें। इसके बाद इसमें हल्दी, इलायची पाउडर, गुड़ मिलाकर लगातार चलाते हुए 5 मिनट तक पकाएं। गरमा-गरम ही सर्व करें इसे। दिन में कम से कम दो बार तो जरूर इसका सेवन करें।

पालक सलाद

सर्दियों मे इस सलाद का सेवन गले की खराश, सर्दी-जुकाम से तो दूर रखता ही है साथ ही आपकी बॉडी को गर्म भी रखता है।

रेसिपी

सबसे पहले मशरूम को पैन में एक चम्मच तेल के साथ एक मिनट तक पका लें।

इसके बाद इसमें लहसुन, अदरक डालकर सुनहरा होने तक भूनें।

इसे निकालने के बाद थोड़ा सा और तेल डालकर पालक को भी एक मिनट तक पका लें।

अब इसमें मशरूम, गोल्डेन ब्राउन किए हुए अदरक, लहुसन, नींबू का रस और सोया सॉस डाल दें।

गॉर्निशिंग के लिए ऊपर से भूने हुए सफेद तिल डाल दें।

See also  श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक की सूचना न मिलने से नाराज अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास

गरमा-गर्म सर्व करें। चाहें तो ऊपर से थोड़ा चीज़ भी डाल सकते हैं।

काढ़ा

काढ़े को गले की खराश दूर करने का सबसे बेहतरीन उपाय माना जाता है। जो आज से नहीं बल्कि काफी वक्त से सर्दी-जुकाम के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। कोरोना काल में तो लोगों ने सेहतमंद रहने के लिए अलग-अलग तरह के काढ़े ट्राय किए, लेकिन सबसे फायदेमंद है मसालों से बनने वाला काढ़ा।

रेसिपी

एक कप पानी को पैन में डालकर उबलने के लिए रख दें। अब इसमें लौंग, अजवाइन, अदरक, तुलसी, हल्दी, दालचीनी को हल्का कूट कर डाल दें। अब इसके तब तक पकाएं जब तक कि पानी आधा न रह जाए। सबसे बाद में चुटकीभर नमक डालें और गर्मा-गरम ही इसे पिएं। दिन में दो बार के सेवन से ही राहत महसूस होने लगेगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरनोएडा

वरिष्ठ पत्रकार डॉ विजय कुमार राय को मीडियाकर्मियों ने दी श्रद्धांजलि

नोएडा मीडिया क्लब में आयोजित हुआ कार्यक्रम नोएडा : सेक्टर 29 स्थित...

Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडानोएडा

तेज हवा और बारिश से दिल्ली-NCR में बदला मौसम, इस दिन भी दिख सकता है उलटफेर

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में हल्की हवाओं के साथ शुरू हुई...