Home Breaking News योगी की 11 मार्च की बुक थी टिकट, आज ही पहुंच गए गोरखपुर : अखिलेश यादव का हमला
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

योगी की 11 मार्च की बुक थी टिकट, आज ही पहुंच गए गोरखपुर : अखिलेश यादव का हमला

Share
Share

लखनऊ। मकर संक्रांति पर उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ा भूकंप आने का दावा कर रहे स्वामी प्रसाद मौर्य और डॉ. धर्म सिंह सैनी शुक्रवार को सपा में शामिल हो गए, जिसमें भाजपा के पांच विधायक और अपना दल (एस) का एक विधायक शामिल है। भूतकाल। हो गए। इन पिछड़े वर्ग के नेताओं का पार्टी में स्वागत करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ दल पर तंज कसा। कहा कि लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 11 मार्च का टिकट बुक कराया था, लेकिन वह आज गोरखपुर गए. इतना ही नहीं पार्टी मुख्यालय पर जुटी कार्यकर्ताओं की भीड़ देखकर उत्साहित अखिलेश ने दोहराया कि इस बार भाजपा को तीन-चौथाई नहीं तीन-चार सीटें मिलेंगी, जबकि सपा गठबंधन 400 सीटें जीत सकती है.

वर्चुअल रैली के नाम पर पार्टी मुख्यालय परिसर में जुटी हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए अखिलेश ने भाजपा की ओर इशारा करते हुए कहा कि वहां लगातार विकेट गिर रहे हैं. हालांकि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्रिकेट खेलना नहीं जानते हैं। भले ही वह खेलना जानता था, लेकिन अब वह कैच से चूक गया है। स्वामी प्रसाद के इस दावे पर विश्वास की मुहर लगा दें कि स्वामी जिस तरह चलते हैं, उनकी सरकार बनती है। उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज कसा कि अब उन्हें गणित का शिक्षक नियुक्त करना चाहिए। वह 80-20 के बारे में बात करता है। 80 फीसदी पहले ही सपा के साथ खड़े हो चुके हैं, आज 20 फीसदी भी बीजेपी के खिलाफ हो सकते हैं. अब बीजेपी को तीन-चौथाई नहीं, बल्कि तीन-चार सीटें मिलेंगी, जबकि सपा गठबंधन को भी 400 सीटें मिल सकती हैं. अखिलेश ने बीजेपी पर राज्य को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि योगी फेल हो गए हैं. अब दिल्ली से कितने भी नेता आ जाएं, उन्हें पास नहीं करा सकते।

See also  दो दिन के भारत दौरे पर आए ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन अहमदाबाद से पहुंचे दिल्ली, आज पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

अब साईकिल का हैंडल और दोनों पहिए भी ठीक : एसपी मुखिया ने कहा कि अब साइकिल का हैंडल और दोनों पहिए भी ठीक हैं. पैडल मारने के लिए बहुत सारे कार्यकर्ता हैं। अब चक्र की गति थमने वाली नहीं है। कार्यकर्ता ने जोश के साथ कहा कि किसी ने नहीं सोचा था कि चुनाव इस तरह होगा. फिर भी भाजपा वस्तुतः तैयार है, जबकि सपा कार्यकर्ता वर्चुअल, डिजिटल और शारीरिक रूप से भी तैयार हैं। चुनाव आयोग के निर्देश का पालन करते हुए कार्यकर्ता शारीरिक रूप से भाजपा से मुकाबला करेंगे।

रविवार को शामिल होंगे दारा, बाला प्रसाद भी नहीं आए स्वामी प्रसाद के बाद योगी सरकार के मंत्री दारा सिंह ने भी इस्तीफा दे दिया था, लेकिन वह शुक्रवार को सपा के मंच पर नहीं पहुंचे. बताया गया है कि वह रविवार को एसपी में शामिल होंगे। वहीं, धौरहरा के विधायक बाला प्रसाद अवस्थी का कहना है कि वह अपने क्षेत्र में हैं. गुरुवार को ही अखिलेश से मिले हैं। इनके अलावा विधायक डॉ. मुकेश वर्मा, विनय शाक्य, भगवती प्रसाद सागर, रोशनलाल वर्मा, ब्रजेश कुमार प्रजापति और अपना दल (एस) के विधायक चौधरी अमर सिंह, पूर्व विधायक अली यूसुफ अली, नीरज मौर्य, राजेंद्र के साथ स्वामी और धर्म सिंह शामिल हैं. सैनी प्रसाद सिंह पटेल, हरपाल सैनी, पूर्व मंत्री रामहेत भारती, अयोध्या पाल और बागी धनपत राम मौर्य सपा में शामिल हो गए।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...