Home Breaking News लाजपत नगर में ताला बनाने वाला कारीगर डेढ़ करोड़ के हीरे लेकर हुआ फरार, जानें पूरा मामला
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

लाजपत नगर में ताला बनाने वाला कारीगर डेढ़ करोड़ के हीरे लेकर हुआ फरार, जानें पूरा मामला

Share
Share

नई दिल्ली। लाजपत नगर थानाक्षेत्र में ताला-चाबी बनाने वाला एक कारीगर डेढ़ करोड़ के हीरे के गहने लेकर भाग गया। पीड़िता ने उसे घर के खराब तालों की मरम्मत के लिए बुलाया था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। लाजपत नगर फेज दो में सुमन सपरिवार रहती हैं। उनके घर के मेन गेट में लगा ताला काफी दिनों से जाम था और खुल नहीं रहा था।

रविवार को उन्होंने ताला-चाबी बनाने वाले कारीगर को बुलाया था। करीब डेढ़ घंटे में कारीगर ने ताला खोल दिया। इसके बाद दूसरी अलमारी का हैंडल बदलने के बहाने उसने पास में ही रखी तिजोरी का ताला खोलकर करीब डेढ़ करोड़ के हीरे के गहने उड़ा लिए। आरोपित और औजार लाने के बहाने घर से गया, लेकिन वापस ही नहीं आया।

आरोपित काफी देर तक नहीं लौटा तो शक होने पर पीड़िता ने अंदर जाकर देखा। उन्होंने देखा कि तिजोरी में रखे करीब डेढ़ करोड़ के गहने गायब हैं। इनमें पांच हार, कुछ चूड़ियां, अंगूठियां व पेंडेंट शामिल हैं।

वहीं, कालकाजी थाना क्षेत्र में गलियों में फेरी लगाकर ताला-चाबी ठीक करने वाले ने लाखों के सोने के गहने उड़ा दिए। मामला दर्ज कर लिया गया है। डीडीए फ्लैट निवासी अरुण देव (75) की एक अलमारी का ताला कई दिनों से खराब था। एक फेरीवाले को उन्होंने अपनी अलमारी दिखाई। बाद में उनकी अलमारी से गहने गायब हो गए। फेरीवाले पर शक है।

वहीं एक अन्य मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फरारी के दौरान बीते छह माह में एक हत्या और एक हत्या की कोशिश कर चुके कुख्यात बदमाश दर्शन डबास को गिरफ्तार किया है। इसकी गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस की तरफ से 20 हजार रुपये इनाम घोषित है। बदमाश बाहरी दिल्ली के सावदा गांव का रहने वाला है। आरोपित ने वर्ष 2008 में पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के रिश्तेदार की हत्या की थी। उक्त मामले में आरोपित गिरफ्तार किया गया था, लेकिन जमानत पर छूट जाने के बाद वह फरार था। फरारी के दौरान बदमाश साथियों के साथ मिलकर आपराधिक वारदात कर रहा था।

See also  प्यार के तीन रंग- खून के छींटों के संग... Haseen Dilruba का टीजर रिलीज, दिखे तापसी पन्नू के जबरदस्त बोल्ड सीन

डीसीपी राजेश देव के मुताबिक, इंस्पेक्टर गगन भास्कर की टीम को सूचना मिली की आरोपित दर्शन डबास द्वारका सेक्टर सात में आने वाला है एसीपी संतोष कुमार देखरेख में पुलिस टीम का गठन किया गया और सोमवार शाम करीब छह बजकर 40 मिनट पर आरोपित को दबोच लिया गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि गत वर्ष 15 सितंबर को दर्शन ने अपने साथी कृष्ण और इसके छोटे भाई राहुल के साथ मिलकर नजफगढ़ निवासी अमित शौकीन की हत्या कर दी थी।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...