Home Breaking News जोस बटलर की शतकीय आंधी में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स ने बनाया विशाल स्कोर
Breaking Newsखेल

जोस बटलर की शतकीय आंधी में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स ने बनाया विशाल स्कोर

Share
Share

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 34वें मुकाबले में राजस्थान रायल्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स के साथ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर हुआ। इस मैच में दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर के शानदार शतक की मदद से 20 ओवर में 2 विकेट पर 222 रन का  बड़ा स्कोर बनाया और दिल्ली को जीत के लिए 223 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 207 रन बनाए और रिषभ पंत की टीम को 15 रन से हार मिली।

राजस्थान रायल्स का ये सातवां मैच था और इसमें से 5 मैच जीतकर ये टीम 10 अंक के साथ पहले स्थान पर है तो वहीं दिल्ली की टीम ने सात मैचों में से सिर्फ तीन मैचों में जीत दर्ज की है और 6 अंक के साथ ये टीम अंकतालिका में छठे स्थान पर है।

दिल्ली की पारी, कप्तान पंत ने बनाए 44 रन

दिल्ली का पहला विकेट डेविड वार्नर के तौर पर गिरा जिन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने 28 रन पर संजू सैमसन के हाथों कैच आउट करवा दिया तो वहीं सरफराज खान को एक रन पर अश्विन ने आउट करके राजस्थान को दूसरी सफलता दिला दी। पृथ्वी शा को आर अश्विन ने 37 रन पर बोल्ट के हाथों कैच करवा दिया। कप्तान रिषभ पंत को प्रसिद्ध कृष्णा ने 44 रन पर आउट कर दिया। अक्षर पटेल को चहल ने एक रन पर बोल्ड कर दिया। शार्दुल ठाकुर 10 रन पर रन आउट हो गए। पावेल ने 15 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली और आउट हो गए। राजस्थान की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट लिए और सबसे सफल गेंदबाज रहे।

See also  विराट कोहली के खिलाफ उतरे रहाणे-पुजारा , BCCI से की शिकायत

राजस्थान की पारी, बटलर का शतक जबकि पडीक्कल ने लगाया अर्धशतक

राजस्थान के लिए देवदत्त पडीक्कल और जोस बटलर ने बेहतरीन शुरुआत की और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 155 रन की शतकीय साझेदारी हुई। इस साझेदारी को खलील अहमद ने पडीक्कल को पगबाधा आउट करके तोड़ा। उन्होंने 35 गेंदों पर 2 छक्के व 7 चौकों की मदद से 54 रन की पारी खेली। बटलर ने इस मैच में 57 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने इस मैच में 65 गेंदों पर 9 छक्के व 9 चौकों की मदद से 116 रन की पारी खेली और मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर वार्नर के हाथों लपके गए। कप्तान संजू सैमसन 19 गेंदों पर 46 रन बनाकर नाबाद रहे। संजू ने अपनी इस पारी के दौरान 3 छक्के और 5 चौके लगाए। दिल्ली की तरफ से खलील अहमद और मुस्ताफिजुर रहमान को एक-एक सफलता मिली।

दिल्ली और राजस्थान ने नहीं किया कोई बदलाव

दिल्ली और राजस्थान की टीम ने इस मुकाबले के लिए अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया और पिछले मैच वाली प्लेइंग इलेवन के साथ ही मैदान पर उतरी।

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

पृथ्वी शा, डेविड वार्नर, रिषभ पंत (विकेटकीपर व कप्तान), रोवमैन पावेल, सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद।

राजस्थान रायल्स की प्लेइंग इलेवन

जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, करुण नायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैककाय, युजवेंद्र चहल।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...