Home Breaking News दिल्ली में महिला से पता पूछने के बहाने रोककर सम्मोहित कर लूटे गहने
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

दिल्ली में महिला से पता पूछने के बहाने रोककर सम्मोहित कर लूटे गहने

Share
Share

नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में दो जालसाजों ने महिला को सम्मोहित कर उसकी गहने लूट लिए। आरोपितों ने महिला को रास्ता पूछने के बहाने रोका था। मालवीय नगर थाना पुलिस ने दोनों जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया है।

सीसीटीवी कैमरों से हुई पहचान

आरोपितों को सीसीटीवी कैमरों के जरिए पहचान करके पकड़ा गया है। उनके पास से एक जोड़ी सोने की ईयरिंग, एक सोने का लाकेट और फर्जी नोटों का बंडल बरामद किया गया है। आरोपितों की पहचान रघुवीर नगर निवासी रमेश(35) व अमित(22) के रूप में हुई है।

घर जाने के दौरान महिला को लूटा था

दक्षिण जिले की पुलिस उपायुक्त बेनिता मेरी जैकर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की पहचान रमेश और अमित के रूप में हुई है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि महिला ने 29 मई को शिकायत दी थी कि दो जालसाजों ने उनके गहने लूट लिए हैं। वह अपने घर आ रही थी, तभी आरोपितों ने उसे रास्ते में रोक लिया।

सम्मोहित कर उतरवाए गहने 

आरोपितों ने पता पूछने के बहाने बात कर उसे सम्मोहित कर लिया और महिला ने खुद ही सोने के गहने उतारकर आरोपितों को दे दिए। जब तक महिला को होश आया तो आरोपित फरार हो चुके थे। मामला दर्ज पुलिस की टीम ने जांच शुरू की।

पहले से करते थे अपराध

पुलिस टीम ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। सीसीटीवी फुटेज से आरोपितों का सुराग हाथ लगा। उनकी तस्वीरों से पुलिस ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह पहले भी इस तरह के अपराध में शामिल रह चुके हैं। इसके बाद पुलिस ने मालवीय नगर के मदनमोहन मालवीय अस्पताल के पास घेराबंदी कर रमेश व अमित को पकड़ लिया। रमेश के खिलाफ सात और अमित के खिलाफ 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

See also  नोएडा में 12 गिरफ्तार नियमों के उल्लंघन में, 1727 वाहनों का चालान, 19 जब्त
Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

न्यू नोएडा पर बड़ा अपडेट, 80 गांवों में भूमि अधिग्रहण के लिए अथॉरिटी ने उठाया बड़ा कदम

नोएडा: नोएडा प्राधिकरण ‘न्‍यू नोएडा’ नाम से एक नया शहर विकसित करने की...

Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में शाही पनीर पर रेस्टोरेंट मालिक की पिटाई, बाइक सवारों की गुंडई वायरल

नोएडा। सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 51 के होशियारपुर गांव में...