Home Breaking News नोएडा में अवैध कोरियाई रेस्तरां का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

नोएडा में अवैध कोरियाई रेस्तरां का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

Share
Share

ग्रेटर नोएडा में थाना बीटा-2 क्षेत्र के चाई-3 सेक्टर में अवैध रूप से चल रहे एक कोरियाई रेस्तरां का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। यहां से पुलिस ने मालिक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शराब व कुछ आपत्तिजनक चीजें बरामद की हैं।

थाना बीटा-2 के प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर गुरुवार रात पुलिस ने चाई-3 सेक्टर स्थित एक रेस्तरां पर छापा मारा। कु- हाउस (KOO HOUSE) के नाम से चल रहे इस रेस्तरां को कोरियन लोग अवैध रूप  चला रहे थे।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से होटल के मालिक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि इनसे पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शराब व अन्य आपत्तिजनक चीजें बरामद की हैं। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि उक्त रेस्तरां पर कुछ संदिग्ध चीनी नागरिक भी आते-जाते थे।

एक अन्य मामले में थना जेवर पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेच रहे युवक को गिरफ्तार किया है। थाना जेवर के थानाध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम कलुआ है। उसके पास से पुलिस ने 96 पव्वा शराब बरामद किया है।

नोएडा में साइबर धोखाधड़ी के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

नोएडा। क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का ऑफर देकर लिंक भेजकर लोगों से धोखाधड़ी करने के आरोप में नोएडा साइबर अपराध पुलिस ने शुक्रवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

See also  लाठी-डंडों से कुत्ते को पीटने के आरोप में 2 युवक गिरफ्तार, वीडियो हुआ वायरल

नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर क्राइम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रीता यादव ने बताया कि चार जून को गाजियाबाद निवासी विमल सक्सेना ने साइबर क्राइम थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर एक व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया तथा उन्हें एक लिंक भेजा। उन्होंने कहा कि लिंक खोलने पर आरोपी ने उनके खाते से 1,13,499 रुपये निकाल लिए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और शुक्रवार को आरोपी रोहित उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी हरियाणा के रोहतक में राजेंद्र नगर का रहने वाला है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...