Home Breaking News प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही युवती की हत्या
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही युवती की हत्या

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। बीटा दो कोतवाली क्षेत्र के गामा एक सेक्टर स्थित मकान नंबर सी 406 के टाप फ्लोर पर बने कमरे में बोरे के अंदर एक युवती का शव मिला है। युवती की पहचान 21 वर्षीय अवनी के रूप में हुई है। पुलिस जांच के दौरान पता चला है कि युवती अपने परिचित आशीष रंजन के साथ किराए के कमरे में रह रही थी। दोनों ने चचेरे भाई-बहन बताकर कमरा लिया था।

शनिवार देर रात कमरे में अवनी का शव बरामद हुआ है जबकि आशीष मौके से गायब है। मामले की सूचना मकान मालिक अवनीश ने पुलिस को दी है। पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच के दौरान पता चला है कि अवनी व आशीष दोनों स्टूडेंट है।

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी युवती

आशीष बीटेक की पढ़ाई कर रहा था जबकि अवनी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। शनिवार रात पुलिस को सूचना मिली कि युवती का शव कमरे में बोरे में बंद पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में ले लिया है।

आशंका जताई गई है कि शव दो से तीन दिन पुराना है। बदबू आने पर मकान मालिक को मामले की जानकारी हुई और उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि युवक युवती के आपस में क्या रिलेशन थे। फिलहाल अभी तक की जांच में यह पता चला है कि दोनों ने चचेरे भाई-बहन बताकर कमरा किराए पर लिया था।

See also  AI टेक्नोलॉजी वैश्विक विकास में बनेगी मददगार, लेकिन 40 प्रतिशत नौकरियों के जाने का रहेगा खतरा: IMF

घटना को हत्या मानकर जांच कर रही पुलिस

पुलिस की अभी तक की जांच में स्पष्ट हुआ है कि युवती की हत्या की गई है। हत्या करने के बाद शव को बोरे में बंद किया गया है। युवती की हत्या कैसे हुई हैं इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगी।

ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने कहा कि फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य एकत्र किया है। सीसीटीवी फुटेज व कई अन्य साक्ष्य कब्जे में लिए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...