Home Breaking News खुद को सुप्रीम कोर्ट के जज और केंद्रीय मंत्री बता करते थे धोखाधड़ी, पंजाब के दो शातिर ठग नोएडा से गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

खुद को सुप्रीम कोर्ट के जज और केंद्रीय मंत्री बता करते थे धोखाधड़ी, पंजाब के दो शातिर ठग नोएडा से गिरफ्तार

Share
Share

नोएडा। उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) का न्यायाधीश और केंद्रीय मंत्री बनकर अधिकारियों को वाट्सएप पर फोन करके धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो ठगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी उत्तराखंड पुलिस, एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के सहयोग से शनिवार देर रात नोएडा से हुई है।

शातिरों की पहचान पंजाब निवासी मनोज कुमार और राजीव अरोड़ा के रूप में हुई है। दोनों आरोपित वर्तमान में नोएडा के अलग-अलग सेक्टरों में रह रहे थे। दोनों अभियुक्तों पर दिल्ली के कई थानों में धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं।

सेक्टर-49 कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने बताया कि आरोपितों को सेक्टर-50 से दबोचा गया। गिरफ्तारी में स्थानीय पुलिस ने पूरा सहयोग किया। आरोपितों ने जज बनकर सचिवालय में तैनात एक वरिष्ठ आइएएस अधिकारी को वाट्सएप पर काल किया था।

दूतावास की शिकायत पर हम जेल चले गए। वहां से आने के बाद हमने एक प्राइवेट लिमिटेड पान मसाला की कंपनी खोली, जिसमें टैक्स चोरी में हम फिर जेल पहुंचे। जेल से आने के बाद हमारी मुलाकात गीता प्रसाद नाम की महिला से हुई।

उसने बताया कि देहरादून में एक जमीन खाली करानी है। इसी काम को लेकर आरोपितों ने सचिवालय में तैनात एक वरिष्ठ आइएएस अधिकारी को फोन कर मिलने का समय लिया।

बातचीत करने की शैली से अधिकारी को आरोपित के ऊपर शक हुआ और उन्होंने इसकी जानकारी संबंधित कोतवाली पुलिस सहित अन्य जगहों पर दी। इसी क्रम में दोनों को दबोच लिया गया।

See also  पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश अरेस्ट
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...