Home Breaking News बड़े शिकंजे की तैयारी: हाजी इकबाल की 203 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त, डीएम ने दिए आदेश
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बड़े शिकंजे की तैयारी: हाजी इकबाल की 203 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त, डीएम ने दिए आदेश

Share
Share

सहारनपुर। महिला से दुष्कर्म और उसकी बेटी से दुष्कर्म के प्रयास पर खनन माफिया और पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल और उसके बेटों की कुल 148 चल-अचल संपत्तियों को बुधवार को कुर्क किया जाएगा। इन संपत्ति में जमीन, कोठी, वाहन, ज्वेलरी, फर्नीचर आदि शामिल हैं, जिनकी कीमत दो अरब तीन करोड़ रुपये है। अदालत के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई होगी। हाजी इकबाल के लगातार फरार रहने के कारण एक माह पूर्व उसकी कोठी पर कुर्की नोटिस चस्पा किया गया था। एक माह में सरेंडर न करने पर संपत्ति कुर्क करने की चेतावनी दी गई थी।

यह है मामला 

एक महिला ने तीन माह पूर्व बताया था कि इकबाल और उसके बेटों एवं सहयोगियों ने उसे एक फार्म पर बुलाया। यहां पर महिला के साथ  इकबाल और उसके सहयोगियों ने दुष्कर्म किया। इकबाल के बेटों ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म की कोशिश की थी। पुलिस ने दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के तहत महिला थाने में मुकदमा दर्ज किया था।

अदालत ने धारा 82 के तहत चेतावनी नोटिस कर दिया था जारी 

महिला थाना पुलिस ने इकबाल के लगातार फरार रहने के कारण एक माह पूर्व अदालत से कुर्की की कार्रवाई के लिए आवेदन किया था। इसके बाद अदालत ने धारा 82 के तहत चेतावनी नोटिस जारी कर दिया था। एक माह बीतने के बाद भी इकबाल ने सरेंडर नहीं किया तो अदालत ने कुर्की के आदेश मंगलवार को जारी कर दिए

हैं। एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि धारा 83 के तहत बुधवार को इकबल की कोठी की कुर्की की जाएगी।

148 चल-अचल संपत्तियां 

See also  लखीमपुर की गुम तीनों छात्राएं दिल्ली में मिलीं, वजह सुन पुलिस भी हो गई हैरान

एसएसपी ने बताया कि कोठी में इकबाल और उसके बेटों की कुल 148 संपत्तियां हैं। जिसे बुधवार को कुर्क किया जाएगा। इन संपत्ति में जमीन, कोठी, वाहन, ज्वेलरी, फर्नीचर आदि सामान हैं, जिसकी कीमत दो अरब तीन करोड़ रुपये हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...