Home Breaking News श्रीकांत त्यागी की पत्नी ने BJP सांसद महेश शर्मा पर लगाया धमकी देने का आरोप, पार्टी ने की CBI जांच की मांग
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडाराजनीति

श्रीकांत त्यागी की पत्नी ने BJP सांसद महेश शर्मा पर लगाया धमकी देने का आरोप, पार्टी ने की CBI जांच की मांग

Share
Share

श्रीकांत त्यागी प्रकरण एक बड़ी राजनीतिक साजिश है। सुनियोजित तरीके से इस मामले को तूल देकर भाजपा और सांसद को बदनाम किया जा रहा है, जिससे निकाय चुनाव में पार्टी को नुकसान हो।

भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने इस प्रकरण को बड़ी साजिश बताते हुए मुख्यमंत्री से मांग की है कि इसकी सीबीआई जांच हो, जिससे सारी सच्चाई सामने आ सके। इसके लिए उन्होंने पार्टी की ओर से पूरी रिपोर्ट बनाकर भी मुख्यमंत्री को भेज दी है।

भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला से अभद्रता की शिकायत मिलने के बाद वह और सांसद मौके पर पहुंचे थे, जिनके साथ अन्य उद्यमी और पार्टी के नेता भी थे।

इस मामले में सांसद ने एक जनप्रतिनिधि होने के नाते अपना कर्तव्य निभाया था, लेकिन कुछ असामाजिक और राजनीतिक लोगों ने गलत तथ्यों के आधार पर पार्टी को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष का यह पत्र बुधवार को सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।

See also  निकाय चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई, भाजपा ने 36 बागी नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निकाला
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...