Home Breaking News स्नैचिंग की कई वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़, एक बदमाश घायल
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

स्नैचिंग की कई वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़, एक बदमाश घायल

Share
Share

नोएडा। नोएडा के सेक्टर-113 कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार रात मुठभेड़ में दिल्ली-एनसीआर में वाहन चोरी और मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान गाजियाबाद के हरजीत के रूप में हुई है।

आरोपित के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस, चोरी की बाइक, लूट के तीन फोन के बरामद किया है। एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया है बृहस्पतिवार रात करी आठ पुलिस टीम गश्त पर थी।

पुलिस ने की घेराबंदी

सेक्टर-121 स्थित पर्थला गोल चक्कर के पास एफएनजी रोड पर बाइक पर सवार होकर दो संदिग्ध युवक आते हुए दिखे। पुलिस टीम ने संदिग्धों को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही आरोपित सेक्टर-117 जंगल की तरफ भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों का पीछा किया।

पुलिस पर शुरू की फायरिंग

खुद को पुलिस से घिरा पाकर आरोपित ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है। गोली लगने से घायल बदमाश को इलाज के लिए सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

दूसरा साथी फरार

आरोपित का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। आरोपित शातिर लुटेरा है। आरोपित के खिलाफ एनसीआर में चोरी और लूट के 13 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम आरोपित के अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।

तीन लोगों से लूटे थे मोबाइल

कोतवाली प्रभारी शरदकांत शर्मा का कहना है कि आरोपित ने अपने साथी के साथ मिलकर बृहस्पतिवार को दिन में गाजियाबाद के विभिन्न इलाकों से तीन लोगों से मोबाइट लूटा था। बदमाश लूट के इरादे से नोएडा आया था।

See also  दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच फिर गैंगवार, गंभीर रूप से घायल 2 कैदी अस्पताल में भर्ती
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...