Home Breaking News चाय बनाने हुई देरी तो बछि को दूध पिला रही पत्नी की पति ने जमकर कर दी कुटाई
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

चाय बनाने हुई देरी तो बछि को दूध पिला रही पत्नी की पति ने जमकर कर दी कुटाई

Share
Share

रेवाड़ी। चाय बनाने में देरी होने पर पति ने पत्नी की पिटाई कर दी। पिटाई के बाद पत्नी ने पति के विरुद्ध पुलिस को शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज करा दी। महिला ने अपने सास-ससुर पर भी मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला जिला झज्जर के नागरिक अस्पताल में भर्ती है। रोहडाई थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बेटी को दूध पिला रही थी महिला

पुलिस को दी शिकायत में जिले के गांव रतनथल की रहने वाली महिला ने कहा है कि वह पिछले तीन-चार दिन से बीमार थी। शुक्रवार को वह अपनी बेटी को दूध पिला रही थी। इसी दौरान उसके पति ने चाय बना कर लाने के लिए कहा। महिला ने बच्ची को दूध पिलाने के बाद चाय बनाने के लिए कहा तो पति गुस्से में आ गया। महिला का आरोप है कि उसके पति ने बच्ची को दूध पिलाते समय मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान उसके सास-ससुर भी कमरे में आ गए। पति के साथ सास-ससुर ने भी उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

भाग कर बचाई जान

महिला आरोप लगाया है कि तीनों ने उसके साथ जम कर मारपीट की, जिस कारण उसे चोटें भी लग गई। वह किसी तरह तीनों से बच कर घर के बाहर आई और शोर मचाते हुए पूर्व सरपंच के घर की तरफ भाग गई। शोर सुन कर ग्रामीण एकत्रित हो गए। आरोपितों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। महिला ने मारपीट के बारे में अपने मायका पक्ष को भी सूचना दी।

झज्जर में कराया भर्ती

See also  यूपी टीईटी पेपर लीक: परीक्षा नियामक अधिकारी संजय उपाध्याय को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, किए गए थे निलंबित

सूचना के बाद पहुंचे महिला के स्वजन ने उपचार के लिए उसे झज्जर स्थित नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल से सूचना मिलने के बाद रोहडाई थाना पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपित पति, सास व ससुर के विरुद्ध मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...