लखनऊ। राजधानी के एक पुराने मोहल्ले में उस वक्त हलचल मच गईं जब यहां एक मकान की खुदाई के दौरान जमीन के नीचे से चांदी के सिक्कों से भरा एक घड़ा निकला। इस खजाने की खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई, जिस किसी ने भी खोदाई के दौरान खजाना निकलने की बात सुनी हैरान रह गए।स्थानीय पुलिस ने खुदाई में मिले सभी चांदी के सिक्कों को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने पुरातत्व विभाग को इसकी जानकारी दी है। यहियागंज के भीमनगर में रहने वाले ज्ञान सिंह के मकान में खुदाई के दौरान सोमवार को चांदी के सिक्कों से भरी मटकी निकली। घटना की जानकारी से कुछ ही देर में पूरे इलाके में हलचल मच गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी।
मटकी में मिले 130 चांदी के सिक्के
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी पर चौक इंस्पेक्टर प्रशांत मिश्रा और पुलिस अधिकारी पहुंचे। पुलिस ने मटकी को कब्जे में ले लिया। मकटी फोड़ी गई तो उसमें 130 चांदी के सिक्के मिले। पुलिस ने पुरातत्व विभाग को सूचना दे दी और सिक्के कब्जे में ले लिए। एडीसीपी पश्चिम चिंंरजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि सिक्कों की पुरातत्व विभाग जांच कर रहा है। चांदी के सिक्के काफी पुराने हैं। पुरातत्व विभाग के द्वारा जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
छावला गैंगरेप मामला: पीड़ित देश की बेटी, न्याय दिलाने के लिए करेंगे हर संभव प्रयास- सीएम धामी
पुराने समय में लोग जमीन और दीवार में छुपाते थे खजाना
लखनऊ में नवाब आफिफुद्दौला के ज़माने से ही कई पुरानी इमारातें, मकबरे और ऐतिहासिक जगह हैं। यहां पुराने ज़माने में लोग घरों में सोना, चांदी और जेवरात मटकों में रखकर दीवारों और जमीन में गाड़ दिया करते थे। लखनऊ के सबसे पुराना इलाका चौक का है।