Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में प्लॉट पाने का एक और मौका, प्राधिकरण ने आवासीय भूखंड योजना में आवेदन की डेट 10 दिन और बढ़ाई
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में प्लॉट पाने का एक और मौका, प्राधिकरण ने आवासीय भूखंड योजना में आवेदन की डेट 10 दिन और बढ़ाई

Share
Share

प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना में अगर अब तक आपने आवेदन नहीं किया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। प्राधिकरण ने इस योजना में आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया है। अब आप 13 फरवरी तक इस योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। इसके साथ ही फीस जमा करने की तिथि भी 17 फरवरी तय कर दी गई है। फाइनल डॉक्यूमेंट जमा करने की आखिरी डेट 20 फरवरी कर दी गई है।

बता दें कि, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर संपत्ति विभाग ने बीते 20 जनवरी को ही 166 आवासीय भूखंडों की योजना लॉन्च कर दी है। प्राधिकरण के एसीईओ आनंद वर्धन के मुताबिक, इस योजना में 162 वर्ग मीटर से लेकर 738 वर्ग मीटर एरिया तक के भूखंडों को शामिल किया गया है। ये ग्रेटर नोएडा में ही सेक्टर-2 में 220 वर्ग मीटर के 127 और 162 वर्ग मीटर के 13 भूखंड शामिल किए गए हैं। उसी तरह सेक्टर चाई थ्री में 504 वर्ग मीटर के 11 और 738 वर्ग मीटर का एक भूखंड शामिल किया गया है। फाई थ्री में 356 वर्ग मीटर के चार भूखंड और डेल्टा टू में 200 वर्ग मीटर के 3 भूखंडो को शामिल किया गया है। डेल्टा थ्री में 350 वर्ग मीटर के दो, सिग्मा 2 में 500 वर्ग मीटर का एक एवं सिग्मा वन में 500 वर्ग मीटर के 4 भूखंडों को योजना में शामिल किया गया है।

दिल्ली पुलिस ने शराब की तस्करी के लिए वाहन चुराने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, बरामद कीं आधा दर्जन गाड़ी

20 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन है शुरू

See also  दो और स्टंटबाजों को गिरफ्तार करने के बाद, ‘शक्तिमान’ की तलाश अब भी जारी

इस योजना में 20 जनवरी से ही ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। पंजीकरण कराने की अंतिम डेट 3 फरवरी तय की गई थी, लेकिन सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश देने पर आवेदकों को इस योजना में आवेदन करने के लिए एक और अवसर दिया गया है। आवेदन के इच्छुक लोग 13 फरवरी तक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण शुल्क 17 फरवरी तक और फाइनल डॉक्यूमेंट जमा करने की अंतिम तारीख 20 फरवरी तय की गई है।

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, इन भूखंडों का रिजर्व प्राइस 34,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर से लेकर 43,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर तक रखा गया है। योजना के बारे में और अधिक विस्तृत जानकारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। इस योजना के भूखंडों के लिए एसबीआई के पोर्टल https://etender.sbi पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भूखंडों का आवंटन ई ऑक्शन के जरिए होना है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...