उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के मुगलपुरा थाना इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में एक नाबालिक बच्चा अपने साथ 4 मासूम बच्चों को स्कूटी पर बिठाकर अपनी स्कूटी को भीड़भाड़ वाले इलाके के जामा मस्जिद पुल पर दौड़ा रहा है, वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि किस तरीके से एक नाबालिक बच्चा अपनी जान के साथ अन्य चार बच्चों की जान जोखिम में डालकर स्कूटी को दौड़ा रहा है.
वहीं बराबर में चल रहे दूसरे वाहन चालक के द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. वीडियो जैसे ही पुलिस अधिकारियों के जानकारी में आया तो तुरंत ही पुलिस के द्वारा वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए यातायात नियम का उल्लंघन करने पर कार्यवाही के आदेश दे दिए गए. मुगलपुरा पुलिस ने नाबालिक का यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर स्कूटी का पुलिस ने 27 हजार का चालान किया.
मुरादाबाद जनपद के मुगलपुरा थाना इलाके के जामा मस्जिद पुल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को देख कर हर कोई अपनी दातों तले उंगली दबा रहे हैं, क्योंकि वीडियो में नाबालिक बच्चा अपनी और अपने साथ कई बच्चों की जान को जोखिम में डालकर जनपद के सबसे व्यस्त रहने वाले पुल पर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहा था. वायरल वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लेते हुए, यातायात नियम का उल्लंघन करने में ₹27000 के चालान करने की कार्यवाही को अंजाम दिया है.
पुलिस एक्शन की हो रही तारीफ, परिजनों के लिए बनेगी नजीर
27000 का चालान होने के बाद सोशल मीडिया पर मुरादाबाद पुलिस की काफी तारीफ हो रही है. क्योंकि अगर पुलिस के द्वारा कम पैसों का चालान किया होता तो फिर से लापरवाह अभिभावक अपने बच्चे की जान को दोबारा जोखिम में डालकर स्कूटी चलाने के लिए दे देते. लेकिन अब इस चालान से ऐसे यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों के हौसले जरूर कम होंगे. क्योंकि मुरादाबाद जनपद में लगातार यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का काम पुलिस के द्वारा किया जा रहा है.
अगर यातायात नियम का कोई भी उल्लंघन करता है तो उसके ऊपर चालान की कार्यवाही पुलिस के द्वारा अंजाम दी जा रही है, लेकिन जामा मस्जिद पुल पर यातायात नियम के उल्लंघन करने की वीडियो कई सारे सवाल खड़े कर रही थी, लापरवाह परिवार, लापरवाह पुलिस, साबित हो रही थी. लेकिन पुलिस के द्वारा 27000 का चालान करके लापरवाह अभिभावकों को सही सबक पुलिस के द्वारा सिखाया गया है, पुलिस के ₹27000 के चालान करने पर सोशल मीडिया पर मुरादाबाद पुलिस की जमकर लोगों के द्वारा तारीफ की जा रही है.
ट्रैफिक नियमों से जागरुक कर रही पुलिस
पूरे प्रकरण को लेकर एसपी ट्राफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि एक यातायात नियम का उल्लंघन करने का वीडियो पुलिस के सामने आया था, जिसका संज्ञान तत्काल ही पुलिसने लिया. पुलिस ने मुगलपुरा इलाके में ₹27000 का चालान करने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. लोगों को लगातार पुलिस की ओर से यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है. अगर कोई भी यातायात नियम का उल्लंघन करता है तो उसके ऊपर वैधानिक कार्यवाही पुलिस के द्वारा अमल में लाई जाती है.