मोदीनगर। गुजरात पुलिस ने बृहस्पतिवार को मोदीनगर के गांव बिसोखर में काल सेंटर पर छापेमारी कर संदिग्ध भाई-बहन जुनैद और रिहाना को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि काल सेंटर के माध्यम से राष्ट्रविरोधी गतिविधियां संचालित की जा रही थी।
बीस दिन पहले गुजरात के अहमदाबाद में हुए भारत-आस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच से पहले अहमदाबाद में कई लोगों को आरोपितों ने काल कर धमकी दी थी। लोगों में डर फैलाने का आरोपितों का उद्देश्य था। मौके से गुजरात पुलिस ने सिम बाक्स, एम्प्लिफायर, छह मोबाइल, पेन ड्राइव समेत अन्य सामान बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक, पिछले 15 दिन से गुजरात पुलिस गाजियाबाद व मेरठ में दबिश दे रही थी।
यूपी: बुलंदशहर के केमिकल फैक्ट्री में बड़ा धमाका, 4 की मौत, शवों के उड़े चिथड़े
खालिस्तानी संगठन से जुड़े होने की चर्चा
पहले पुलिस मेरठ पहुंचीं लेकिन वहां उन्हें पता चला कि आरोपित जुनैद तो मेरठ के मवाना से भागकर मोदीनगर के बिसोखर आ गया है। पुलिस के मुताबिक, काल करने का उद्देश्य लोगों में डर बैठाना था। इनके खालिस्तानी संगठन से जुड़े होने की चर्चा है। आरोपितों का नेटवर्क पश्चिमी उत्तर प्रदेश में फैला है।
आगे की कार्रवाई शुरू
दो महीने से मोदीनगर केे बिसोखर में यह काल सेंटर चल रहा था। एसीपी मोदीनगर रितेश त्रिपाठी ने बताया कि गुजरात की क्राइम ब्रांच टीम ने मोदीनगर थाने में आमद कराई थी। यहां से दोनों आरोपितों को पकड़कर वे गुजरात ले गई है। वहीं से आगे की कार्रवाई होगी।