Home Breaking News 110 की स्पीड में चल रही ट्रेन से गिरे युवक का वीडियो वायरल, देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

110 की स्पीड में चल रही ट्रेन से गिरे युवक का वीडियो वायरल, देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Share
Share

यूपी के शाहजहांपुर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें चलती ट्रेन से एक युवक गिरता दिखा. इतना ही नहीं, वह जैसे ही प्लेटफार्म पर गिरा तो दूर तक घिसटता हुआ ही चला गया. गिरने वाला युवक कौन था, कहां से आया था और उसे कहां जाना था, इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

वायरल वीडियो शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन का है. जानकारी के मुताबिक, बुधवार को प्लेटफॉर्म नंबर- 2 पर यात्रियों की भीड़ खड़ी थी. किसी को कहीं जाना था तो को ट्रेन से उतरा था. पटरी पर उस समय कोई ट्रेन नहीं थी. तभी अचानक से पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 22355 वहां से तेजी से गुजरी. उसकी रफ्तार110 किलोमीटर प्रति घंटे की थी. तभी ट्रेन से अचानक एक युवक प्लेटफार्म पर आ गिरा.

https://twitter.com/HasnaZarooriHai/status/1671191281979260933?s=20

फिर 100 मीटर दूर तक घिसटता हुआ ही चला गया. स्टेशन पर ही कोई शख्स ट्रेन का वीडियो बना रहा था, उसके मोबाइल में यह घटना कैद हो गई. फिर वहीं से यह वीडियो वायरल हो गया. गनीमत ये रही कि शख्स को ज्यादा चोट नहीं आई. वह खुद ही उठा और कपड़े झाड़ता हुआ वहां से निकल गया.

दिल्ली के झिलमिल में भगवान जगन्नाथ यात्रा का आयोजन किया गया

वीडियो देख लोग इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोग हैरान हैं कि युवक को इतनी तेज रफ्तार ट्रेन से गिरने के बावजूद काफी कम चोट आई. खैर जो भी हो इस वीडियो को देखने के बाद बस एक ही कहावत याद आती है  “जाको राखे साइयां मार सके ना कोई”.

See also  बाइक पर दोनों हाथ छोड़ लड़की का गढ़वाली गाने पर स्टंट, देखें VIDEO, सोशल मीडिया पर की पोस्ट
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...