Home Breaking News भीड़भाड़ वाले इलाके में सरेआम 20 साल के युवक के सीने में घोंपा चाकू, हुई मौत
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

भीड़भाड़ वाले इलाके में सरेआम 20 साल के युवक के सीने में घोंपा चाकू, हुई मौत

Share
Share

नई दिल्ली। आदर्श नगर इलाके में महिला मित्र के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी का विरोध करने पर युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई।घटना बृहस्पतिवार रात की है।वारदात के बाद आरोपित मौके से भाग गया।लेकिन जांच के क्रम में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय शबीर आजादपुर के लाल बाग इलाके में किराये पर रहता था और मकानों में पीओपी डिजाइन करने का काम करता था।बताया जाता है कि उसकी तबियत खराब थी।ऐसे में वह बृहस्पतिवार की रात दवा लेने के लिए जा रहा था।

चाकू से हत्या कर आरोपित फरार 

रास्ते में मिल रोड के पास उसकी चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई और हमलावर मौके से भाग गए। डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि रात करीब नौ बजे वारदात की सूचना मिली थी।घायल शबीर को बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस बाबत आदर्श नगर थाने में हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर एसएचओ शैलेंद्र जाखड़ के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सतीश,एसआइ सुनील आदि की टीम ने मौके के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला।

महिला मित्र के बारे में कहीं आपत्तिजनक बातें

जिसमें हमलावर अरमान के बारे में पता चला और उसे कुछ ही घंटों में दबोच कर चाकू बरामद कर लिया गया।आरोपित ने बताया कि उसने शबीर की महिला मित्र के बारे में आपत्तिजनक बातें कहीं थीं।इस बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया और इसी क्रम में उसने चाकू घोंपकर शबीर की हत्या कर दी।

मामूली विवाद में जानलेवा हमला 

See also  मुखर्जी नगर में एकतरफा प्यार में सनकी युवक ने युवती को मार दी गोली, स्‍पेशल स्‍टाफ ने ऐसे दबोचा

उधर, दिल्ली से सटे गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम में मामूली विवाद में आरोपितों ने अंडे की ठेली लगाने वाले एक युवक की गर्दन पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपितों ने घायल होने के बाद भी पीड़ित को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने आरोपितों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...