Home Breaking News 1 साल के बच्चे के ऊपर से निकली कार, असल जिंदगी में भी लकी साबित हुआ मासूम
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

1 साल के बच्चे के ऊपर से निकली कार, असल जिंदगी में भी लकी साबित हुआ मासूम

Share
Share

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जो किसी चमत्कार से कम नहीं है. यहां सड़क पर खेल रहे एक डेढ़ साल के मासूम बच्चे को कार चालक ने रौंद दिया. कार इस बच्चे को रौंदते हुए आगे बढ़ गई लेकिन इस बच्चे को कुछ नहीं होता, जैसे ही कार आगे निकलती है मासूम बच्चा अपने पैरों पर खड़ा होकर चलने लगता है. ये पूरी घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV) में कैद हो गई है. जो सोशल मीडिया (Social Media) पर भी जमकर वायरल हो रही है. लोग अब इस वीडियो के आधार पर आरोपी को पकड़ने की मांग कर रहे हैं.

प्रयागराज पुलिस ने ज्योति मौर्य का दर्ज किया बयान, अब पति आलोक के साथ होगी ये कार्रवाई

दरअसल, ये पूरा मामला कानपुर के कल्याणपुर इलाके का बताया जा रहा है. कल्याणपुर के नया शिवली रोड के पास रहने वाले चंद्रप्रकाश मोमोज का ठेला लगाते हैं. सोमवार की रात को उनका डेढ़ साल का बच्चा लकी सड़क पर खेल रहा था. उसके साथ एक और बच्चा भी सड़क पर खेलता दिखाई देता है. तभी बाईं ओर से एक कार वहां आती है. तभी दूसरा बच्चा वहां से भाग जाता है लेकिन लकी वहीं बीच सड़क पर खड़ा रहता है. कार चंद पल रुकने के बाद एकाएक आगे बढ़ती है और लकी को रौंदते हुए आगे निकल जाती है.

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

एक पल के लिए इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है जैसे ये कार जानबूझकर बच्चे पर चढ़ाई हो, क्योंकि कार मोड़ने से पहले चालक थोड़ी देर के लिए रुकता भी है फिर भी उसे सड़क पर मासूम बच्चा दिखाई नहीं देता. कार जैसे ही बच्चे के ऊपर से गुजरकर आगे बढ़ती है, तभी चमत्कार होता है और बच्चा चंद सेकेंड में उठकर खड़ा हो जाता है और ऐसे चलने लगता है जैसे उसे कुछ हुआ ही नहीं, लेकिन ये पूरी घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

See also  कानपुर हादसे को लेकर सीएम योगी ने दिए निर्देश, नहीं होनी चाहिए जनहानि, इन पर लगाई रोक

ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद लोग कार चालक की गिरफ्तार की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में कार कृष्णा नाम के शख्स की बताई जा रही है हालांकि पुलिस कार का नंबर जानकर उसके मालिक का पता लगाने में जुटी है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...