Home Breaking News ‘रमेश बिधूड़ी के ‘नफरती’ बयान पर दर्ज हो मुकदमा, संसद करे निलंबित’, बोले हरीश रावत
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

‘रमेश बिधूड़ी के ‘नफरती’ बयान पर दर्ज हो मुकदमा, संसद करे निलंबित’, बोले हरीश रावत

Share
Share

हरिद्वार। पहाड़ी व्यंजनों के प्रचार प्रसार के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की ओर से हरिद्वार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पहाड़ी रायता, झंगोरे की खीर आदि उत्तराखंडी व्यंजन परोसे गए। इस दौरान मीडिया से बातचीत में पूर्व सीएम हरीश रावत ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी पर संसद में हेट स्पीच देने का आरोप लगाते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी। बिधूड़ी पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की पैरवी भी की।

देवपुरा स्थित एक आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि रमेश बिधूड़ी ने संसद और उसकी परम्पराओं का घोर अपमान किया है। वह बेहद निंदनीय है। ऐसे सांसद को संसद से ही नहीं उस पार्टी से भी निलंबित कर देना चाहिए। हरीश रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अपील की है कि वे ऐसे सांसद पर कठोर कार्रवाई करें।

Aaj Ka Panchang 25 September 2023: आज परिवर्तिनी एकादशी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल

पहाड़ी व्यंजनों को पहचान दिलाने के लिए हैं प्रयासरत

कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि पहाड़ी व्यंजनों की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए वह प्रयासरत हैं। जनता से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश के व्यंजन न सिर्फ स्वाद में अच्छे हैं, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक हैं।

चुनावों से भाग रही है केंद्र सरकार

मीडिया से बातचीत में हरीश रावत ने कहा कि केंद्र सरकार चुनावों से भागती हुई नजर आ रही है। दावा किया कि अगले विधानसभा चुनावों में देश के छह राज्यों में कांग्रेस सरकार आ रही है। यही कारण है कि वन नेशन वन इलेक्शन की थ्योरी को आगे बढ़ाया जा रहा है।

See also  चांदी का सिक्का भेंट किया जाएगा अयोध्या में हर अतिथि को

ये लोग रहे मौजूद

इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, पीसीसी सदस्य मुरली मनोहर, विरेंद्र रावत, जगत सिंह रावत सहित कांग्रेसी नेता व बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...