Home Breaking News लखनऊ एयरपोर्ट के VIP लॉज में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर राख
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

लखनऊ एयरपोर्ट के VIP लॉज में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर राख

Share
Share

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बने वीवीआईपी लॉज में बुधवार देर रात करीब 11:30 बजे अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. इस दौरान आग की लपटें तथा धुआं चारों तरफ फैलने लगा. एयरपोर्ट परिसर पर मौजूद फायर कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया. इसकी सूचना नादरगंज स्थित सरोजिनी नगर फायर स्टेशन को दी गई. सूचना पर मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल आग कैसे लगी इस बारे में कोई जानकारी नहीं हो पाई है.

वीवीआईपी लॉज में जिस समय आग लगी उस वक्त वहां कोई भी मौजूद नहीं था. आग लगने से वीवीआईपी लॉज में रखा सामान सोफा, फॉल सीलिंग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए तथा कांच के दरवाजे भी टूट गए.

चीफ फायर अफसर मंगेश कुमार ने बताया कि लखनऊ एयरपोर्ट पर स्टेट हैंगर के नजदीक बने वीवीआईपी लॉज में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना को तत्काल अमल में लाकर प्रभारी सरोजनी नगर सुमित प्रताप सिंह 01 फोम टेंडर के साथ रवाना हुए, पहुंचकर देखा कि आग वीवीआईपी लॉज में लगी हुई थी. जिस पर पहले से ही टर्मिनल में उपस्थित अग्निशमन केंद्र के कर्मियों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था. अग्निशमन तथा आपात सेवा लखनऊ कि टीम ने तत्काल अंदर घुसकर एयरपोर्ट कि टीम के साथ आग बुझाना शुरू किया.

उन्होंने कहा कि अग्निशमन कर्मियों ने लगभग 2 घंटे तक कार्य करते हुए आग को बुझा लिया. इसमें कोई भी जानहानि या किसी व्यक्ति को कोई भी जोखिम नहीं पहुंचा. मौके पर मौजूद एयरपोर्ट कर्मचारियों द्वारा बताया गया की लॉज में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था.

See also  शाहीन अफरीदी और बाबर आजम ने बचाई पाकिस्तान की इज्जत, आखिरी टी-20 जीतकर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज 2-2 से बराबर

लखनऊ एयरपोर्ट पर स्टेट हैंगर के पास ही अति विशिष्ट लोगों के ठहरने के लिए वीवीआईपी अतिथि गृह बनाया गया है, जिसमें 30 लेकर 40 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. इस लॉज में उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के अति विशिष्ट अतिथियों को रोका जाता है.

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...