Home Breaking News पल्ला के पास छह लेन का बनेगा रेलवे ओवर ब्रिज, ग्रेटर नोएडा-दादरी का रास्ता होगा आसान
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

पल्ला के पास छह लेन का बनेगा रेलवे ओवर ब्रिज, ग्रेटर नोएडा-दादरी का रास्ता होगा आसान

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा और दादरी (ग्रेटर नोएडा फेज दो) के बीच आवागमन सुगम करने के लिए पल्ला गांव के निकट बन रहे आरओबी को चार की बजाए छह लेन का बनाया जाएगा। प्राधिकरण सीईओ के प्रयास से रेलवे ने इसके लिए स्वीकृति दे दी है।

मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब भी आरओबी से जोड़ जाएगा। आरओबी के निर्माण पर तकरीबन 194 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस लागत को डीएफसीसी व इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा लिमिटेड (आइआइटीजीएनएल) मिलकर वहन करेंगे।

बोड़ाकी गांव के नजदीक मल्टीमाडल ट्रांसपोर्ट हब (एमएमटीएच) को विकसित किया जा रहा है। ट्रांसपोर्ट हब दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर ग्रेटर नोएडा और दादरी के दोनों ओर है। ट्रांसपोर्ट हब में बोड़ाकी हाल्ट का विस्तार कर उसे ग्रेटर नोएडा रेलवे टर्मिनल के तौर पर विकसित किया जाएगा।

अंतरराज्यीय बस टर्मिनल व स्थानीय बस अड्डा से लोगों के लिए घर आना जाना आसान होगा। मल्टीमाडल ट्रांसपोर्ट हब तक मेट्रो कनेक्टिविटी भी होगी। इन परियोजनाओं की कागजी प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

कब तक पूरा होगा काम?

अगले छह माह में परियोजनाओं का निर्माण शुरू होने की संभावना है। मल्टी माडल ट्रांसपोर्ट हब के लिए पल्ला के पास रेलवे लाइन क्रास करने को रेलवे की तरफ से चार लेन का ओवरब्रिज बनाया जा रहा है। आइआइटीजीएनएल ने भविष्य की जरूरतों को देखते हुए इसे छह लेन बनाने के लिए प्रयास किया था।

आइआइटीजीएनएल के प्रबंध निदेशक और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने उत्तर प्रदेश शासन और भारत सरकार से इसके लिए पत्राचार किया। इन प्रयासों से ओवरब्रिज को चार के बजाए छह लेन का बनाने की मंजूरी मिल गई है।

See also  पुलिस ने चोर गैंग को किया गिरफ्तार, कंप्यूटर डिवाइस से नई चाबी बनाकर चुराते थे लग्जरी गाड़ियां

इस पर लगभग 194 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें 75 करोड़ रुपये ग्रेटर नोएडा और शेष रकम डीएफसीसी वहन करेगा। डेढ़ साल में निर्माण पूरा होने की उम्मीद है।

ग्रेटर नोएडा व फेज दो के बीच आवाजाही होगी आसान

आरओबी के निर्माण के ग्रेटर नोएडा व ग्रेटर नोएडा फेज दो दादरी के बीच आवाजाही काफी आसान हो जाएगी।ग्रेटर नोएडा, नोएडा, दिल्ली आदि की तरफ से आने वालों को ग्रेटर नोएडा रेलवे टर्मिनल तक पहुंचना आसान होगा।

ग्रेटर नोएडा की 105 मीटर रोड के एनएच-34 से जुड़ने से ग्रेटर नोएडा फेज दो की कनेक्टिविटी भी हो जाएगी। 105 मीटर रोड को एनएच 34 से जोड़ने के लिए 60 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण जल्द शुरू होने जा रहा है। इसकी टेंडर प्रक्रिया चल रही है।

पल्ला बोड़ाकी के नजदीक निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज से एमएमटीएच को लाभ के साथ ग्रेटर नोएडा-दादरी के बीच रोजाना सफर करने वाले हजारों लोगों को काफी सहूलियत हो जाएगी। ग्रेटर नोएडा फेज दो दादरी की तरफ प्रस्तावित है। – एनजी रवि कुमार, सीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एवं प्रबंधन निदेशक आइआइटीजीएनएल

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...