Home Breaking News संदिग्ध हालात में चौथी मंजिल से गिरे युवक ने दम तोड़ा
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

संदिग्ध हालात में चौथी मंजिल से गिरे युवक ने दम तोड़ा

Share
Share

उत्तर प्रदेश के नोएडा में गुरुवार की रात चौथी मंजिल से गिरकर जहां एक युवक ने दम तोड़ दिया, वहीं ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के नया गांव में गुरुवार की रात एक युवक चौथी मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया गंभीर स्थिति में अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

मूल रूप से कासगंज निवासी सुमित पुत्र कौशल नया गांव में किराए पर रह रहा था। बीती रात वह संदिग्ध परिस्थितियों में चौथी मंजिल से नीचे गिर गया। मकान के नीचे लहू लुहान हालत में पड़ा देखकर आस पड़ोस के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। उपचार के दौरान सुमित ने दम तोड़ दिया।। थाना प्रभारी ने बताया कि अस्पताल से सूचना मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।

See also  नोएडा के इस होटल के रूम में लगाया हिडन कैमरा और कपल्स के निजी पल रिकार्ड कर किया ब्लैकमेल
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...