Home Breaking News आज करें सोमवार व्रत, भोलेनाथ का मिलेगा आशीर्वाद, देखें शुभ मुहूर्त और राहुकाल
Breaking Newsअध्यात्मधर्म-दर्शनलाइफस्टाइल

आज करें सोमवार व्रत, भोलेनाथ का मिलेगा आशीर्वाद, देखें शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Share
Share

हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को शुभ दिन, शुभ तिथि, शुभ मुहूर्त आदि को देखकर किया जाता है. इन सभी चीजों के बारे में पता लगाने के लिए पंचांग(Panchang)की आवश्यकता पड़ती है. जिसके माध्यम से आप आने वाले दिनों के शुभ एवं अशुभ समय के साथ सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय, चन्द्रास्त, ग्रह, नक्षत्र आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हें. आइए पंचांग के पांच अंगों – तिथि, नक्षत्र, वार, योग एवं करण के साथ राहुकाल, दिशाशूल(Dishashool), भद्रा(Bhadra), पंचक(Panchank), प्रमुख पर्व आदि की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करते हैं.

राहुकाल का समय

सनातन परंपरा में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ समय देखने की परंपरा चली आ रही है। पंचांग के अनुसार कार्य में सफलता पाने और उसमें आने वाली अड़चन से बचने के लिए हमेशा जिस राहुकाल से बचना चाहिए वो आज सोमवार को प्रात:काल 08:29 से 09:51 बजे तक रहेगा। ऐसे में आज इस दौरान किसी महत्वपूर्ण कार्य को करने से बचें।

किधर रहेगा दिशाशूल

हिंदू धर्म में किसी भी काम में सफलता पाने के लिए उसे करने से पहले राहुकाल की तरह दिशाशूल का भी ख्याल रखना चाहिए। पंचांग के अनुसार आज सोमवार को पूर्व दिशा में दिशाशूल रहेगा। ऐसे में आज इस ओर जाने से बचना की कोशिश करना चाहिए। यदि आज पूर्व की ओर जाना बेहद जरूरी हो तो दिशाशूल के दोष से बचने के लिए घर से निकलते समय आईना देखकर निकलना चाहिए।

06 फरवरी 2023 का पंचांग

(देश की राजधानी दिल्ली के समय पर आधारित)

See also  सीएम योगी ने किया एलान, 19 अगस्त को लखनऊ में होगा खिलाड़ियों का कुंभ, होगी धनवर्षा

विक्रम संवत – 2079, राक्षस

शक सम्वत – 1944, शुभकृत्

दिन (Day) सोमवार
अयन (Ayana) उत्तरायण
ऋतु (Ritu) शिशिर
मास (Month) माघ मास
पक्ष (Paksha) कृष्णपक्ष
तिथि (Tithi) प्रतिपदा
नक्षत्र (Nakshatra) अश्लेषा दोपहर 03:03 बजे तक तदुपरांत मघा
योग (Yoga) सौभाग्य दोपहर 03:26 बजे तक तदुपरांत शोभन
करण (Karana) बालव दोपहर 01:09 बजे तक तदुपरांत कौलव
सूर्योदय (Sunrise) प्रात:काल 07:07 बजे
सूर्यास्त (Sunset) सायंकाल 06:04 बजे
चंद्रमा (Moon) कर्क राशि में दोपहर 03:03 बजे तक तदुपरांत सिंह राशि
राहु काल (Rahu Kaal Ka Samay) प्रात:काल 08:29 से 09:51 बजे तक
यमगण्ड (Yamganada) प्रात:काल 11:13 से दोपहर 12:35 बजे तक
गुलिक (Gulik) दोपहर 01:58 से 03:20 बजे तक
अभिजीत मुहूर्त (Abhijit Muhurt) दोपहर 12:13 से 12:57 बजे तक
दिशाशूल (Disha Shool) पूर्व दिशा में
भद्रा (Bhadra)
पंचक (Pnachak)
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...