Home Breaking News Aaj Ka Panchang 25 September 2023: आज परिवर्तिनी एकादशी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल
Breaking Newsअध्यात्मधर्म-दर्शनलाइफस्टाइल

Aaj Ka Panchang 25 September 2023: आज परिवर्तिनी एकादशी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Share
Share

सनातन धर्म में किसी भी काम को शुभ दिन, शुभ तिथि, शुभ मुहूर्त देखकर शुरू किया जाता है. इस दौरान इनके बारे में जानकारी जुटाने के लिए पंचांग की जरूरत पड़ती है. इस दौरान आप आने वाले दिनों के शुभ और अशुभ समय के साथ सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय, चन्द्रास्त, ग्रह, नक्षत्र आदि के बारे में जानकारी ले सकते हें. वहीं, पंचांग के पांच अंगों- तिथि, नक्षत्र, वार, योग एवं करण के साथ राहुकाल, दिशाशूल, भद्रा, पंचक जैसे पर्व की जानकारी भी ली जा सकती हैं.

आज का दिशाशूल

सोमवार को पूर्व दिशा में दिशाशूल रहता है. इसमें यात्रा वर्जित रहती है. लेकिन फिर यात्रा करना आवश्यक हो तो दर्पण देखकर चौघड़िया मूहर्त में यात्रा प्रारंभ करें.

25 सितंबर 2023 का पंचांग

(देश की राजधानी दिल्ली के समय अनुसार)

विक्रम संवत – 2080, नल

शक सम्वत – 1945, शुभकृत्

दिन (Day) सोमवार
विक्रम संवत 2080
शक संवत 1945
मास (Month) भाद्रपद मास
पक्ष (Paksha) शुक्ल पक्ष
तिथि (Tithi) दशमी प्रातः 7:55 मिनट तक तत्पश्चात एकादशी रहेगी
नक्षत्र (Nakshatra) उत्तराषाढा दोपहर 11:54 मिनट तक तत्पश्चात श्रवण रहेगा
योग (Yoga) अतिगण्ड योग दोपहर 3:22 मिनट तक रहेगा तत्पश्चात सुकर्मा योग रहेगा. सर्वार्थ सिद्धि योग प्रातः 11:54 मिनट से 26 तारीख प्रातः 6:13 मिनट तक.
सूर्योदय (Sunrise) प्रातः 6:13
सूर्यास्त (Sunset) सायं 6:10
चंद्रमा (Moon) मकर राशि रहेगी
राहु काल (Rahu Kaal Ka Samay) प्रातः 7:42 से 9:12 मिनट तक
दुष्टमुहूर्त कोई नहीं
अभिजीत मुहूर्त (Abhijit Muhurt) प्रातः 11:45 से 12:15 तक
दिशाशूल (Disha Shool) पूर्व दिशा
भद्रा सायं 6:28 मिनट से 26 तारीख प्रातः 5:00 बजे तक रहेगी
पंचक (Panchak) नहीं है
तीज त्योहार परिवर्तिनी एकादशी
See also  Aaj Ka Panchang, 9 December 2024 : आज मार्गशीर्ष अष्टमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

आज दिन के चौघड़िया मूहर्त

अमृत चौघड़िया- प्रातः 6:13 से 7:42 तक

शुभ चौघड़िया- प्रातः 9:12 से 10:41 तक

चर चौघड़िया- दोपहर 1:41 से 3:10 तक

लाभ चौघड़िया- दोपहर 3:10 से 4:40 तक

अमृत चौघड़िया- सायं 4:40 से सायं 6:10 तक

आज रात्रि के चौघड़िया मूहर्त

चर चौघड़िया- सायं 6:10 से रात्रि 7:40 तक

लाभ चौघड़िया- रात्रि 10:41 से 12:11 तक

शुभ चौघड़िया – रात्रि 1:41 से 3:12 तक

अमृत चौघड़िया- रात्रि 3:12 से प्रातः 4:42 तक

चर चौघड़िया – प्रातः 4:42 से 6:13 तक

चौघड़िया मुहूर्त यात्रा के लिए विशेष रूप से शुभ है और अन्य शुभ कार्यों के लिए भी शुभ है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...