Home Breaking News Aaj Ka Panchang, 3 November 2024 : आज भाई दूज का पर्व, जानें शुभ मुहूर्त का समय
Breaking Newsअध्यात्मधर्म-दर्शनलाइफस्टाइल

Aaj Ka Panchang, 3 November 2024 : आज भाई दूज का पर्व, जानें शुभ मुहूर्त का समय

Share
Share

Diwali Ki Bhai Dooj Ke Din Ka Panchang 03 November 2024: हिंदू धर्म में किसी भी काम को शुभ दिन, शुभ तिथि, शुभ मुहूर्त देखकर शुरू किया जाता है. इन सबके बारे में जानने के लिए पंचांग की जरूरत पड़ती है. जिसकी मदद से आप आने वाले दिनों के शुभ और अशुभ समय के साथ सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय, चन्द्रास्त, ग्रह, नक्षत्र आदि के बारे में सारी जानकारी ले सकें. आइए इस पंचांग की मदद से आज 03 नवंबर 2024, दिन रविवार के उस समय की जानकारी लेते हैं. जिसमें आपके काम बिना परेशानी के पूरे हो सकते हैं.

3 नवंबर 2024 का पंचांग

वारः रविवार

विक्रम संवतः 2081

शक संवतः 1946

माह/पक्ष : कार्तिक मास – शुक्ल पक्ष

तिथि : द्वितीया तिथि रात 10 बजकर 05 मिनट तक तत्पश्चात तृतीया रहेगी .

चंद्र राशि : वृश्चिक राशि रहेगी .

चंद्र नक्षत्र : अनुराधा नक्षत्र रहेगा.

योग : सौभाग्य योग सुबह 11 बजकर 38 मिनट तक तत्पश्चात शोभन योग रहेगा .

अभिजित मुहूर्तः सुबह 11 बजकर 40 मिनट से 12 बजकर 25 मिनट तक.

दुष्टमुहूर्तः कोई नहीं.

सूर्योदयः सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर होगा.

सूर्यास्तः शाम 5 बजकर 31 मिनट पर होगा.

राहूकालः शाम 4 बजकर 08 मिनट से 5 बजकर 30 मिनट तक .

तीज त्योहार : भाई दूज, चित्रगुप्त पूजा , विश्वकर्मा पूजा,मेला (बटेश्वर) प्रारंभ.

भद्राः नहीं है.

पंचक: नहीं है.

आज का दिशाशूल

रविवार को दिशा शूल पश्चिम दिशा में रहता है (यात्रा वर्जित रहती है) यदि यात्रा करना आवश्यक हो तो पान खाकर चौघड़िया मूहर्त में यात्रा प्रारंभ करें.

आज का चौघड़िया मूहर्त

  • चर चौघड़िया – सुबह 7 बजकर 56 मिनट से 9 बजकर 18 मिनट तक.
  • लाभ चौघड़िया – सुबह 9 बजकर 18 मिनट से 10 बजकर 41 मिनट तक.
  • अमृत चौघड़िया- दोपहर 12 बजकर 03 मिनट से 1 बजकर 24 मिनट तक.
  • शुभ चौघड़िया – दोपहर 1 बजकर 24 मिनट से 2 बजकर 46 मिनट तक.
See also  यूपी के बड़े भूमाफिया मोती गोयल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

रात्रि के चौघड़िया मूहर्त

  • शुभ चौघड़िया – शाम 5 बजकर 31 मिनट से 7 बजकर 08 मिनट तक.
  • अमृत चौघड़िया – रात 07 बजकर 08 मिनट से 8 बजकर 46 मिनट तक.
  • चर चौघड़िया – रात 8 बजकर 46 मिनट से 10 बजकर 24 मिनट तक.
  • लाभ चौघड़िया – रात 1 बजकर 42 मिनट से 3 बजकर 20 मिनट तक.
  • शुभ चौघड़िया – अगली सुबह 4 बजकर 59 मिनट से 6 बजकर 35 मिनट तक.

चौघड़िया मुहूर्त यात्रा के लिए विशेष रूप से शुभ है और अन्य शुभ कार्यों के लिए भी शुभ है .

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...