Home Breaking News ट्यूशन से घर जा रही छात्रा से दिनदहाड़े दुष्कर्म, बेहोशी की हालत में हुसड़िया चौराहे पर फेंक आरोपी फरार…
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

ट्यूशन से घर जा रही छात्रा से दिनदहाड़े दुष्कर्म, बेहोशी की हालत में हुसड़िया चौराहे पर फेंक आरोपी फरार…

Share
Share

लखनऊ। कठौता झील के पास से शनिवार शाम आटो चालक और उसके साथी ने 18 वर्षीय छात्रा का अपहरण कर लिया। इसके बाद उसे शहीदपथ किनारे प्लासियो माल के पीछे सूनसान इलाके में ले गए, जहां सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देकर उसे आटो में बैठाया और बदहवास हालत में छात्रा को हुसड़िया चौराहे के पास फेंककर भाग निकले। होश आने पर पीड़िता पुलिस बूथ पर पहुंची तो वहां कोई पुलिसकर्मी नहीं मिला। रविवार शाम तक वह रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए सुशांत गोल्फ सिटी, गोमतीनगर और विभूतिखंड थाने के चक्कर काटती रही।

देर शाम जब इंटरनेट मीडिया पर घटना का मैसेज प्रसारित हुआ तो अधिकारियों ने संज्ञान लिया। इसके बाद अधिकारियों ने विभूतिखंड पुलिस को फटकार लगाई। पुलिस से आननफानन पीड़िता की तहरीर पर दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पीड़िता स्टेशन रोड की रहने वाली है। पीड़िता के मुताबिक वह रोज की तरह कठौता के पास ट्यूशन पढ़ाने गई थी। ट्यूशन पढ़ाकर शनिवार शाम करीब पांच बजे वह निकली। इस बीच आटो को रोका। पीछे की सीट पर एक अन्य युवक बैठा था। चालक ने कुछ दूर चलने के बाद शहीदपथ की ओर मोड़ दिया। विरोध किया तो पीछे बैठे युवक ने मुंह दबा दिया और जान से मारने की धमकी दी। दोनों आटो लेकर प्लासियो माल के पीछे सूनसान इलाके में पहुंचे और वहां दुष्कर्म किया।

विरोध पर लात-घूसों से पीटा और बाल नोंचे। इसके बाद आटो में डालकर चल दिए। पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए हुसड़िया चौराहे के पास चलती आटो से फेंककर भाग निकले। छात्रा ने बताया कि वह बदहवास हालत में पड़ी थी। होश आने पर चौराहे पर स्थित पुलिस बूथ में पहुंंची तो वहां पुलिस कर्मी नहींं मिले। इसके बाद राहगीरों से मदद लेकर घरवालों को सूचना दी। घरवाले पहुंचे तो थाने शिकायत लेकर गई वहां से पुलिस ने टरका दिया।

See also  ग्रेटर नोएडा में चीन की कंपनियों ने एलईडी एक्सपो से बनाई दूरी

घनास्थल सुशांत गोल्फ सिटी पहुंची वहां भी पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया। तीन घंटे बंधक बनाए रखा, 18 घंटे मुकदमा दर्ज कराने को दौड़ती रही पीड़ता पीड़िता के मुताबिक आटो चालक और उसके साथी ने करीब तीन घंटे तक प्लासियो माल के पीछे उसे बंधक बनाए रखा था। दुष्कर्म के विरोध पर आटो में ही वह उसे पीटते रहे। घटना के बाद वह गोमतीनगर, सुशांत गोल्फ सिटी और विभूतिखंड थाने के 18 घंटे चक्कर काटती रही। जिस थाने में शिकायत लेकर वह परिवारजन के साथ पहुंचती पुलिस कर्मी दूसरे क्षेत्र का घटनास्थल बताकर टरकता देते थे।

रविवार शाम जब इंटरनेट मीडिया पर मैसेज प्रसारित हुआ तब जाकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। इंस्पेक्टर विभूतिखंड राम सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात आटो चालक और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। घटनास्थल को जाने वाले मार्ग के सीसी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...