Home Breaking News गाली दी, मारा-पीटा, बाल काटकर कर दिया गंजा, खाने में बाल निकलने की पत्नी को खौफनाक सजा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

गाली दी, मारा-पीटा, बाल काटकर कर दिया गंजा, खाने में बाल निकलने की पत्नी को खौफनाक सजा

Share
Share

पीलीभीत। पत‍ि पत्‍नी में नोकझोक होना आम बात है पर यूपी के पीलीभीत ज‍िले में खाना खाना खाते समय प्लेट में बाल निकल आया तो पत‍ि अपना आपा खो बैठ। उसके स‍िर पर खून सवार हो गया। गुस्‍साए पत‍ि ने पहले तो पत्‍नी को जमकर पीटा। जब इतने से पत‍ि का मन नहीं भरा तो उसने पत्‍नी का स‍िर मुंडवा द‍िया।

जब पत‍ि पत्‍नी के साथ यह कर रहा था तो परिवार के अन्य सदस्य तमाशा देख रहे थे। विवाहिता ने घटना के बाद अपने मायके वालों को बुलाया तो पति ने उनसे मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने पति, देवर व सास के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करके विवेचना शुरू कर दी है।

पूरनपुर थाना क्षेत्र के गांव डूंडा निवासी सीमा ने गजरौला थाने की रिछोला पुलिस चौकी पर दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी शादी इसी क्षेत्र के गांव मिलक निवासी जहीरुद्दीन के साथ हुई थी। उसका एक बेटा भी है। गत दिवस पति खाना खा रहे थे। इस दौरान खाने में एक बाल निकल आया। इस बात को लेकर पति उसे गालियां देते हुए पीटने लगा।

भारत जितना गरीबों को देता है आवास, उतने में बस जाता है ऑस्ट्रेलिया, गोरखपुर में बोली सीएम योगी आदित्यनाथ

इसके बाद पति ने उसके हाथ पैर बांध दिए और फिर उसके सिर के बाल पूरी तरह से घोट दिए। इस दौरान उसका देवर जमरुद्दीन व सास जिलेखा खातून तमाशा देखते रहे। दोनों में से किसी ने भी पति को रोकने की कोशिश नहीं की। जब उसने अपने मायके वालों को बुलाया तो पति ने उनसे भी मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

See also  जानिए कब तक आएगी पांचवें वित्त आयोग की रिपोर्ट

इसके बाद पति ने उससे और दहेज लाने की मांग करते हुए प्रताड़ित किया। साथ ही कहा कि बच्चे को यहां छोड़कर वह यहां से भाग जा। वह बार बार घर से भाग जाने की चेतावनी दे रहा है। पीड़ित ने जांच करके कार्रवाई की मांग की। इस पर पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर तीनों आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...