Home Breaking News आप विधायक अमानतुल्लाह खान को एसीबी की 4 दिन की रिमांड, जानिए क्या है पूरा मामला
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

आप विधायक अमानतुल्लाह खान को एसीबी की 4 दिन की रिमांड, जानिए क्या है पूरा मामला

Share
Share

नई दिल्ली। दक्षिण-पूर्वी जिले के जामिया नगर इलाके में आम आदमी पार्टी के ओखला विधानसभा से विधायक अमानतुल्लाह खान के करीबियों पर एसीबी अधिकारियों की शिकायत पर तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं। विधायक के घर के बाहर हुई धक्का-मुक्की के दौरान दो पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई थी।

एसीबी के इंस्पेक्टर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, आन ड्यूटी हमला करने, बंधक बनाने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। वहीं, दो अन्य मामले विधायक के करीबी व बिजनेस पार्टनर हामिद अली खान व इमाम सिद्दीकी उर्फ लड्डन के खिलाफ आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज किए गए। पुलिस हामिद अली खान (54) को गिरफ्तार कर चुकी है और इमाम की तलाश कर रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, एसीबी में तैनात इंस्पेक्टर आनंद प्रकाश शुक्रवार दोपहर एसीपी राजेंद्र कुमार, महिला एसआइ लीला डबराल, एसआइ चार्ली, दलजीत सिंह रंधावा व अन्य के साथ जोगाबाई एक्सटेंशन स्थित विधायक के घर तलाशी के लिए पहुंचे। वह टीम के साथ पहली मंजिल पर गए। इसके बाद उन्होंने दरवाजा खटखटाया तो विधायक के भाई ने दरवाजा खोला। इस बीच विधायक की पत्नी सफिया खान भी वहां आ गई।

भड़क गई थी विधायक की पत्नी साफिया खान

कागजात दिखाने के बाद उन्होंने घर की तलाशी की बात कही तो सफिया खान भड़क गई। सफिया खान ने अपने बेटे से लोगों को इकट्ठा करने के लिए कहा। कुछ ही देर में उनके घर के बाहर 40-50 लोग जमा हो गए। जांच के बाद जैसे ही एसीबी की टीम बाहर निकली तो लोगों ने उनके साथ धक्का-मुक्की व मारपीट शुरू कर दी। बाद में घर के नीचे बने बेसमेंट में उन्हें करीब 15-20 मिनट तक बंधक बनाया और उनके साथ बदसलूकी की। उनसे एक लिफाफा और फाइल छीन ली।

See also  गाजियाबाद पुलिस ने ई-रिक्शा लूटने वाले आठ जहरखुरानों को किया गिरफ्तार

बाद में जामिया नगर थाना पुलिस वहां पहुंची तो उनको सुरक्षित बचाया गया। मारपीट और हमले में एएसआई चार्ली और दलजीत सिंह रंधावा को चोट लगी। मारपीट में जुहैब खान व आरिज खान नामक लोगों के नाम पता चले। बाकी लोगों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

हामिद और इमाम के घर से मिली विदेशी तमंचा

एसीबी में तैनात एसआइ प्रदीप कुमार ने बताया कि वह महिला एसीपी राजरानी, इंस्पेक्टर अरुण कुमार, एसआइ हरबीर, एएसआइ कोमल व अन्य के साथ गफ्फूर नगर स्थित हामिद अली खान के घर पहुंचे।

घर की तलाशी लेने पर उन्हें हामिद के घर से एक इटली की ब्रेटा पिस्टल (विदेशी तमंचा), 16 कारतूस, 12 खोखे और 16 छर्रे बरामद हुए। जांच में पता चला कि तमंचा अवैध है। वहीं इंस्पेक्टर राजेश सिन्हा की टीम ने इमाम सिद्दीकी के घर छापा मारा। वह घर पर नहीं मिला, लेकिन पुलिस को उसके घर से एक तमंचा व तीन कारतूस मिले।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में भीड़ दो पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे है। वीडियो 28 सेकंड का है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो आप पार्टी के नेता के घर के बाहर का है।।

लोगों की अवैध भर्ती में भी खान को एसीबी ने किया था तलब

एसीबी को शुक्रवार को छापेमारी के दौरान कुल 24 लाख रुपये और बिना लाइसेंस वाले दो हथियार जब्त किए थे। इससे पहले एसीबी ने दिल्ली वक्फ बोर्ड के कामकाज में कथित वित्तीय हेराफेरी और अन्य अनियमितताओं से संबंधित एक मामले में खान को तलब किया था। बोर्ड में कथित गड़बड़ी के संबंध में पहले भी प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है।

See also  यूपी में 16 और दिल्ली व कोलकाता में एक-एक स्थान पर सीबीआई का छापा, शत्रु संपत्ति के रखवालों ने कौड़ियों में दे दी करोड़ों की जमीन

इस प्राथमिकी के अनुसार, खान ने सभी मानदंडों और सरकारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए 32 लोगों को अवैध रूप से भर्ती किया और भ्रष्ट एवं पक्षपातपूर्ण गतिविधियों में शामिल रहे। फिलहाल अमानतुल्लाह खान से एसीबी की टीम पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...