Home Breaking News 3000 करोड़ रुपये की डील! अंबानी की इस कंपनी को खरीदेंगे अडानी, शेयर में लग गया अपर सर्किट
Breaking Newsव्यापार

3000 करोड़ रुपये की डील! अंबानी की इस कंपनी को खरीदेंगे अडानी, शेयर में लग गया अपर सर्किट

Share
Share

गौतम अडानी (Gautam Adani) के नेतृत्व वाला अडानी ग्रुप (Adani Group) रिलायंस पावर (Reliance Power) का एक प्लांट खरीदने की तैयारी कर रहा है. इस डील पर अडानी ग्रुप 2,400 से 3000 करोड़ रुपये खर्च कर सकता है. इस बंद हो चुके प्लांट को खरीदने के लिए अडानी पावर फिलहाल सीएफएम एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी से वार्ता कर रही है.

600 मेगावाट का है बुटीबोरी थर्मल पावर प्रोजेक्ट

मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, अडानी पावर नागपुर स्थित 600 मेगावाट के बुटीबोरी थर्मल पावर प्रोजेक्ट को खरीदना चाहती है. इसका कंट्रोल पहले अनिल अंबानी (Anil Ambani) की रिलायंस पावर के पास था. अडानी ग्रुप इस प्लांट के लिए प्रति मेगावाट 4 से 5 करोड़ रुपये देने को तैयार है. इस प्रोजेक्ट में दो पावर प्लांट यूनिट हैं. पहले इनकी वैल्यूएशन 6000 करोड़ रुपये थी. मगर, प्रोडक्शन बंद हो जाने के बाद वैल्यूएशन आधी रह गई है. यह प्लांट अडानी ग्रुप की रणनीति में फिट बैठता है.

सज्जन जिंदल की जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने भी दिखाई थी रुचि

बुटीबोरी थर्मल पावर प्रोजेक्ट का संचालन रिलायंस पावर की सहयोगी विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर (Vidarbha Industries Power) करती है. रिलायंस पावर के आर्थिक संकट में फंसने के बाद यह प्रोजेक्ट भी बंद हो गया था. इसे खरीदने के लिए पहले सज्जन जिंदल (Sajjan Jindal) की कंपनी जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy) ने भी रुचि दिखाई थी. मगर, ज्यादा वैल्यूएशन और संचालन समस्याओं को देखते हुए उन्होंने हाथ पीछे खींच लिए थे.

कर्जदारों ने कंपनी के खिलाफ दिवालिया याचिका दाखिल की

पहले मुंबई में बिजली सप्लाई के लिए रिलायंस पावर इसी बुटीबोरी प्लांट के इस्तेमाल करती थी. मगर, बाद में अडानी इलेक्ट्रिसिटी ने उनसे मुंबई का डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस छीन लिया था. दिसंबर, 2019 में विदर्भ इंडस्ट्रीज और अडानी के बीच का पावर परचेज एग्रीमेंट भी खत्म हो गया था. इसके बाद बुटीबोरी प्रोजेक्ट आर्थिक संकट में फंस गया. कर्जदारों ने कंपनी के खिलाफ दिवालिया याचिका दाखिल की हुई है. मगर, फिलहाल दिवालिया प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है. अडानी ग्रुप इसे खरीदकर अपने नागपुर के नजदीक स्थित तिरोदा पावर प्लांट को इससे जोड़ देगा.

See also  नोएडा में 31 दिसंबर की रात 1 घंटे एक्स्ट्रा चलेगी पार्टी, कब तक बिकेगी शराब, क्या नियम, सारी डीटेल्स पढ़ लें
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...