Home Breaking News शादी के चार साल बाद दो बच्चे और दो लाख लेकर लुटेरी दुल्हन फरार। मुकदमा दर्ज
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

शादी के चार साल बाद दो बच्चे और दो लाख लेकर लुटेरी दुल्हन फरार। मुकदमा दर्ज

Share
Share

रुद्रपुर : जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। घर से पत्नी दो लाख रुपये व बच्चों को लेकर फरार हो गई। इससे पहले भी वह शादी करने के साथ ही वहां भी इस तरह की हरकत कर चुकी है। उसके साथ इसमें उसके परिवार के अन्य लोग भी संदेह के दायरे में है। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पति बोला- महिला के मायके वालों की भी मिलीभगत

प्रीत विहार फाजलपुर महरौला रुद्रपुर निवासी युवक ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि 25 अक्टूबर को उसकी पत्नी सुबह लगभग 10 बजे दो पुत्रों व घर में रखे दो लाख रुपये लेकर चली गई। आरोप है उसकी पत्नी के साथ उसकी मां, पिता व बहन व अन्य भी मिले हुए हैं। युवक के मुताबिक उसके साथ विवाह से पहले उसकी पत्नी का पहले भी एक विवाह हो चुका था। वहां भी शादी के बाद वह नकदी व अन्य सामान लेकर फरार हो गई थी। उसके परिवार के सारे लोग उसके साथ इस हरकत में मिले हैं। इससे पूर्व भी महिला की अपने परिवार के साथ मिल कर उसके द्वारा की गई इस तरह की हरकत के सामने आने पर पुलिस इसकी गंभीरता समझ कर गहनता से जांच में जुट गई है।

चार वर्ष पूर्व की थी शादी

युवक की चार वर्ष पूर्व शादी हुई थी। लाइट का काम करने के दौरान उसकी मुलाकात महिला से हुई तो उसने पहले पति की मौत के बाद बेसहारा होने की बात कहीं थी। जिस पर पीड़ित उसके झांसे में आ गया और उसके साथ शादी कर ली थी। महिला का बड़ा पुत्र पहले पति से था, जबकि दूसरा पुत्र उससे शादी के बाद हुआ था। आरोप है कि पीड़ित ने जब महिला के स्वजनों से मुलाकात की तो उसको उन्होंने जेल भिजवाने की धमकी दी।

See also  युवक लेखपाल को नहीं दे पाया रिश्वत तो करवाई पुताई, जानिए गाजियाबाद का ये अजीब मामला
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...