Home Breaking News वेब सीरीज देखकर शख्स ने फ्लैट में किया ये काम, 100 दिन में कमा डाले 12 लाख रुपए, जानें क्या है पूरा मामला
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

वेब सीरीज देखकर शख्स ने फ्लैट में किया ये काम, 100 दिन में कमा डाले 12 लाख रुपए, जानें क्या है पूरा मामला

Share
Share

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपने फ्लैट को खेत में बदल दिया। युवक ने वेब सीरीज में देखकर गांजा की खेती करने सीखी। इसके बाद युवक ने विदेश से गांजे के बीज मंगाए। इसके बाद उसने अपने फ्लैट के गमले में गांजा उगाना शुरू कर दिया। इस बात की खबर किसी को कानों कान नहीं लगी। इस कारोबार को चलाने के लिए डार्क वेब का इस्तेमाल किया और डार्क वेब के जरिए ही उसने गांजा की सप्लाई की।

फ्लैट को बनाया नर्सरी

आरोपी का नाम राहुल बताया जा रहा है, जो उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला है। ये पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के पार्श्वनाथ पैनोरमा सोसाइटी का है। पुलिस के मुताबिक इस फ्लैट में नशे की तस्करी की खबर नारकोटिक्स सेल को मिली थी। इसके बाद पुलिस ने भी इस खबर की तस्दीक की जिसमें यह खबर बिल्कुल सच निकली। खबर की पुष्टि होते ही पुलिस फ्लैट पर पहुंच गई और 50 गमलों के साथ उन्होंने आरोपी को भी दबोच लिया। पुलिस ने फ्लैट के सभी कमरों में गमलों के छोटे छोटे ब्लॉक बनाए गए थे और इन सभी ब्लॉक में गांजे के पौधे रोपे गए थे। इस नजारे को देख वहां मौजूद सारे लोग हैरान रह गए। उसने अपने फ्लैट को नर्सरी बना रखा था। यह भी

100 दिन में कमाए 12 लाख रुपए

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की, तो उसने बताया कि डार्क वेब के जरिए वह ऑन-डिमांड गांजा बेचता था। गांजे के एक पौधे की खेती में करीब छह-सात हजार रुपये का खर्च आता है लेकिन उससे 30 से लेकर 40 ग्राम तक ओजी निकलता है, जिसकी बाजार में कीमत 60 से लेकर 80 हजार तक होती है, यानी एक पौधा उगाने में जहां सात हजार की लागत आई। वहीं 60 से 80 हजार का मुनाफा तस्कर को होता है। आरोपी ने बताया ओटीटी वेब सीरीज और फिल्मों को देखकर गांजे की खेती से प्रभावित हुआ था। और ऐसा करके उसने 20 पौधों से 12 लाख रुपये की कमाई कर ली थी।

See also  दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति से पीएम मोदी ने फोन पर की बात, दोनों नेताओं की जल्द होगी मुलाकात
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...