Home Breaking News दिल्ली की तुलना में सस्ता होगा नोएडा के एयरपोर्ट से हवाई सफर, हर टिकट पर बचेंगे इतने रुपये, पूरी डिटेल
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

दिल्ली की तुलना में सस्ता होगा नोएडा के एयरपोर्ट से हवाई सफर, हर टिकट पर बचेंगे इतने रुपये, पूरी डिटेल

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। अगले वर्ष फरवरी तक जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण पूरा हो जाएगा। वहीं अक्टूबर से यात्री सेवाएं शुरू हो जाएंगी। खास बात ये है कि दिल्ली के मुकाबले नोएडा एयरपोर्ट से सफर करना सस्ता होगा।

10 से 15 प्रतिशत का हवाई टिकट में होगा अंतर

दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार ने हवाई जहाज में उपयोग होने वाले ईंधन में वैल्यू एडेड टैक्स (वैट) को कम कर एक प्रतिशत कर दिया है। वहीं दिल्ली में 25 प्रतिशत वैट ईंधन पर लगाया गया है। ऐसे में हवाई टिकट की कीमत में 10 से 15 प्रतिशत का अंतर आएगा।

ग्रेटर नोएडा फिल्म सिटी को लग गए पंख, 15 दिग्गज निवेशक होड़ में हुए शामिल

उधर एयरपोर्ट संचालन के छह वर्ष बाद 1.4 लाख करोड़ रुपये की वार्षिक आय का अनुमान है। ऐसे में इस आय का 12.5 प्रतिशत हिस्सा यमुना प्राधिकरण के हिस्से आएगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण तेजी से चल रहा है। यहां यात्रियों की संख्या अधिक हो इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

ईंधन पर यूपी सरकार ने किया कम वैट

प्रदेश सरकार द्वारा हवाई जहाज के ईंधन पर वैट कम कर इस ओर कदम बढ़ा दिया गया है। दिल्ली से वैट सस्ता होने हवाई सफर का टिकट भी कम दामों में मिलेगा। प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक, एक अनुमान के तौर पर दिल्ली से लखनऊ के लिए हवाई यात्रा का टिकट 3500 रुपये है तो वही, टिकट नोएडा एयरपोर्ट से 2800 रुपये का होगा।

दूरी बढ़ने के साथ ही टिकट के दाम पर भी काफी असर पड़ेगा। इसका सीधा असर यात्रियों की संख्या पर पड़ेगा। वहीं एयरपोर्ट के संचालन के छह वर्ष बाद तक निर्माणकर्ता कंपनी द्वारा आय की राशि वसूली जाएगी। छह वर्ष बाद एयरपोर्ट के अंशधारकों में निवेश के मुताबिक बंटेगी।

See also  बाढ बिहार सरकार के लिए कमाई का साधन है- पंकज कुमार शर्मा

एक अनुमान के मुताबिक, छह वर्ष बाद हर वर्ष करीब 1.4 लाख करोड़ रुपये की आमदनी होगी। ये राशि अंशधारकों उत्तर प्रदेश सरकार को 37.5 प्रतिशत, 37.5 नोएडा प्राधिकरण, 12.5 यमुना प्राधिकरण और 12.5 प्रतिशत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को मिलेगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...