Home Breaking News अखिलेश यादव बोले- अगले चुनाव तक 275 रुपये प्रति लीटर होगी पेट्रोल की कीमत, ऐसे समझाया गणित
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

अखिलेश यादव बोले- अगले चुनाव तक 275 रुपये प्रति लीटर होगी पेट्रोल की कीमत, ऐसे समझाया गणित

Share
Akhilesh Yadav
Share

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यही हाल रहा तो अगला चुनाव (नगरीय निकाय चुनाव) आने तक प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 275 रुपये हो जाएगी।

अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने शनिवार को एक ट्वीट में हिसाब समझाते हुए कहा, ‘जनता कह रही है कि 80 पैसे प्रति दिन या लगभग 24 रुपये महीने के हिसाब से पेट्रोल के दाम यूं ही बढ़ते रहे तो अगले जो चुनाव (नगरीय निकाय चुनाव) नवंबर-दिसंबर में होंगे, इस बीच सात महीने में दाम लगभग 175 रुपये प्रति लीटर बढ़ जाएंगे। मतलब आज के 100 रुपये लीटर से बढ़कर पेट्रोल 275 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा।

ये है भाजपाई महंगाई का गणितः अखिलेश ने यह तंज पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों पर किया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में पिछले महीने विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है। पिछले 12 दिनों में 10वीं बार शनिवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा हुआ है।

यही नहीं, यूपी विधानसभा चुनाव में भी सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पेट्रोल और डीजल की कीमत को लेकर भाजपा को घेरा था. उन्‍होंने बाकायदा अपनी रैलियों में कहा था कि अगर भाजपा फिर से सत्‍ता में आ गयी तो ईधन की कीमत आपके दायरे से बाहर हो जाएगी. बता दें कि यूपी चुनाव में भाजपा गठबंधन को 273 और सपा गठबंधन को 125 सीटों पर जीत मिली हैं. वहीं, कांग्रेस और राज्‍या भैया की पार्टी को दो-दो, तो मायवती की बसपा को एक सीट मिली है.

See also  सुसाइड नोट में लिखा- सावन का महीना है महाकाल के यहां जाना चाहिए और बुला रहे हैं, फिर ग्राइंडर से काटा गला

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में पिछले महीने विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है. शनिवार को पिछले 12 दिनों में 10वीं बार ईंधन की कीमतों में इजाफा दर्ज किया गया है. यही नहीं, इसके अलावा रसोई गैस के दाम भी बढ़ रहे हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...