Home Breaking News G20 Summit: सुप्रीम कोर्ट स्टेशन को छोड़कर खुले रहेंगे सभी मेट्रो स्टेशन, दिल्ली पुलिस ने वापस लिया आदेश
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

G20 Summit: सुप्रीम कोर्ट स्टेशन को छोड़कर खुले रहेंगे सभी मेट्रो स्टेशन, दिल्ली पुलिस ने वापस लिया आदेश

Share
Share

नई दिल्ली। जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली मेट्रो के स्टेशन बंद (Delhi Metro Station Close) रखने का आदेश जारी किया गया था, लेकिन उसे अब दिल्ली पुलिस द्वारा वापस ले लिया गया है। यानी कि सिर्फ सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन (Supreme Gate Metro Station) के ही गेट बंद रहेंगे और बाकी मेट्रो स्टेशनों के दरवाजे यात्रियों के लिए खुले रहेंगे।

दिल्ली पुलिस ने शनिवार को डीएमआरसी को पत्र लिखकर 39 मेट्रो स्टेशनों के दरवाजे बंद रखने के लिए अनुरोध किया गया था। ताकि जी-20 सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। जिन स्टेशनों को बंद रखने की मांग की गई थी। वो ऐसे स्टेशन थे, जहां से वीवीआईपी का काफिला गुजरेगा।

इन मेट्रो स्टेशनों से गुजरेगा वीवीआईपी का काफिला

दिल्ली पुलिस ने शनिवार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डीएमआरसी, DMRC) को पत्र लिखकर 39 मेट्रो स्टेशनों के दरवाजे बंद रखने के लिए अनुरोध किया गया था। ताकि जी-20 सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। जिन स्टेशनों को बंद रखने की मांग की गई थी। वो ऐसे स्टेशन थे, जहां से वीवीआईपी का काफिला गुजरेगा।

अब क्या है दिल्ली मेट्रो के लिए नई गाडलाइन (New Guidelines for Delhi Metro)

इसके अलावा ये वो स्टेशन थे, जहां से वीवीआईपी मेहमानों के ठहरने वाले स्थान और शिखर सम्मेलन स्थल की ओर खुलने वाले मेट्रो स्टेशन के गेट थे। अब दिल्ली पुलिस के नए आदेश के अनुसार, दिल्ली मेट्रो के लिए नई गाइडलाइन यह है कि सिर्फ सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर ही यात्रियों का प्रवेश और निकासी प्रतिबंधित रहेगी। हालांकि मेट्रो यहां से गुजरती रहेगी। अब बाकी के स्टेशन यात्रियों के लिए खुले रहेंगे।

‘साथ जी नहीं सकते, मर तो सकते हैं…’, प्रेमी युगल ने एक साथ फांसी लगाकर की आत्महत्या

सोमवार को यातायात पुलिस के विशेष आयुक्त सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि तीन दिनों तक किसी भी मेट्रो स्टेशन के गेट बंद नहीं किए जाएंगे। केवल सुप्रीम कोर्ट मेट्रो यात्रियों के लिए बंद किया जाएगा। अन्य किसी भी मेट्रो स्टेशन पर आवाजाही सामान्य दिनों की तरह जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि वीवीआईपी के काफिले निकलने के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पांच से 10 मिनट के लिए मेट्रो के गेट से आवाजाही को बंद किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली पुलिस जिला और एनडीएमसी क्षेत्र को सुरक्षा और यातायात के लिए पुलिस द्वारा नियंत्रित किया जाएगा।

See also  अयोध्या में कथित जमीन घोटाले से जुड़े मामले में मायवती बोलीं, 'सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो जांच'

इन मेट्रो स्टेशनों के बंद रहने वाले थे गेट

1. खान मार्केट मेट्रो स्टेशन

एंट्री गेट नंबर 1,2,3 बंद रहेगा

2. कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्टेशन

एंट्री गेट नंबर 2 बंद रहेगा

3. लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन

एंट्री गेट नंबर 1,2,3,4 बंद रहेगा

जंगपुरा मेट्रो स्टेशन

एंट्री गेट नंबर 1 और 3 बंद रहेगा

आश्रम मेट्रो स्टेशन

एंट्री गेट नंबर 1 और 3 बंद रहेगा

बाराखंबा मेट्रो स्टेशन

एंट्री गेट नंबर 1,2,3,4,5 और 6 बंद रहेगा

इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन

एंट्री गेट नंबर 2 बंद रहेगा

मोती बाग मेट्रो स्टेशन

एंट्री गेट नंबर 1 और 2 बंद रहेगा

बीकाजी कामा प्लेस मेट्रो स्टेशन

एंट्री गेट नंबर 1,2 और 3 बंद रहेगा

मुनरिका मेट्रो स्टेशन

एंट्री गेट नंबर 1,2 और 3 बंद रहेगा

आरके पुरम मेट्रो स्टेशन

एंट्री गेट नंबर 1,2,3,4 और 5 बंद रहेगा

आईआईटी मेट्रो स्टेशन

एंट्री गेट नंबर 1,2,3 बंद रहेगा

हौज खास मेट्रो स्टेशन

एंट्री गेट नंबर 1,2 और 4 बंद रहेगा

मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन

एंट्री गेट नंबर 3 और 4 बंद रहेगा

सदर बाजार मेट्रो स्टेशन

एंट्री गेट नंबर 1 और 2 बंद रहेगा

पालम मेट्रो स्टेशन

एंट्री गेट नंबर 1 और 2 बंद रहेगा

सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन

एंट्री गेट नंबर 3 और 4 बंद रहेगा

उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन का

एंट्री ग्रेटर नंबर 1 और 3 बंद रहेगा

लोक नायक मार्ग मेट्रो स्टेशन

एंट्री ग्रेटर नंबर 2 बंद रहेगा

मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन

एंट्री ग्रेटर नंबर 2,3 और 4 बंद रहेगा

आईटीओ मेट्रो स्टेशन

एंट्री ग्रेटर नंबर 2,3,4,5 और 6 बंद रहेगा

दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन

एंट्री ग्रेटर नंबर 1,2,4 और 5 बंद रहेगा

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...