Home Breaking News नोएडा के सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के ट्विन टावर के सभी पिलरों में लगा बारूद, काम में जुटी थीं 16 टीमें
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

नोएडा के सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के ट्विन टावर के सभी पिलरों में लगा बारूद, काम में जुटी थीं 16 टीमें

Share
Share

नोएडा स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के ट्विन टावर के पिलरों में विस्फोटक लगाने का काम सोमवार को पूरा हो गया। सियान टावर में बीते बुधवार को ही यह काम पूरा कर लिया गया था। विस्फोटक लगना शुरू होते समय अधिक संख्या में लगने का अंदेशा जताया जा रहा था, लेकिन एजेंसी ने तय समय से पहले ही काम पूरा कर लिया।

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार से एक्स्प्लोसिव इलेक्ट्रिकल वायर लगाने का काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए अलग से विशेषज्ञ बुलाए गए हैं। यह काम दो दिन में पूरा कर लिया जाएगा। अब वायरिंग का काम अहम होगा। अधिकारियों ने बताया कि 13 अगस्त से बारूद लगाने का काम शुरू हुआ था। इसमें 16 टीमें लगाई गई थीं। दोनों ही टावर के 2700 पिलर में विस्फोटक लगाया गया है। हर कॉलम में तीन से चार छेद लंबाई में किए गए थे। करीब 9800 छेद किए गए। इनमें विस्फोटक लगाया गया है।

रिमोट से होगा ब्लास्ट!

अधिकारियों के मुताबिक, अब हर एक पिलर से एक वायर निकाला जाएगा। फिर हर फ्लोर पर सभी वायर का कनेक्शन एक हो जाएगा। यह स्थिति प्राइमरी और सेकेंडरी ब्लॉस्ट फ्लोर दोनों पर रहेगी। आखिर में दो वायर वाला एक केबल ट्विन टावर परिसर के बाहर कोने पर लाया जाएगा। यहां पर बैटरी से कनेक्शन कर स्विच वायर जोड़ा जाएगा। फिर आगे रिमोट या स्विच निकाल कर ब्लॉस्ट होगा।

विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे

विस्फोट के दौरान छह लोग करीब 100 मीटर दायरे में रहेंगे। इनमें एक जेट डिमोलिशन के 3, एडीफाइस एजेंसी के एक, पुलिस प्रशासन के एक अधिकारी के अलावा एक इंडियन ब्लॉस्टर होंगे। यह हरियाणा के रहने वाले हैं और उनको लाइसेंस प्राप्त है। बाकी लोग 250 मीटर दूर रहेंगे। विस्फोटक लगाने में एडिफाइस एजेंसी के साथ सहयोगी दक्षिण अफ्रीका की जेट डिमॉलेशन एजेंसी के विशेषज्ञ भी लगे हुए हैं।

See also  यूपी पुलिस का 'ऑपरेशन मुख्तार', गोपनीय रखा जाएगा रूट प्लान, ट्रैक होगी काफिले की एक-एक मूवमेंट
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...