Home Breaking News बेकाबू कार ने कई लोगों को मारी टक्कर, गुस्साई भीड़ ने वाहन पर किया हमला, चालक को पकड़कर पीटा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बेकाबू कार ने कई लोगों को मारी टक्कर, गुस्साई भीड़ ने वाहन पर किया हमला, चालक को पकड़कर पीटा

Share
Share

पुराने लखनऊ में तेज रफ्तार कार सवार ने कई लोगों को रौंद दिया. जिससे कई लोग घायल हो गए. आलम यह था कि लोग कार को पकड़ने के लिए पीछे भाग रहे थे और कार सवार आगे आ रहे लोगों को रौंदते चला जा रहा था. हालांकि, इस दौरान रूमी गेट पर मौजूद लोगों ने कार सवार को आखिरकार पकड़ लिया और जमकर पीटा. साथ ही लोगों ने गाड़ी को भी तोड़ दिया. सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने लोगों के कब्जे से कार चालक को मुक्त कराया और लोगों को शांत कराया.

लोगों ने पकड़कर चालक को पीटा

जानकारी के मुताबिक एक कार जिसका नंबर UP-32 NR-8598 था. अचानक भीड़ भाड़ वाले इलाके में तेज रफ्तार से आई और कई लोगों को रौंदते हुई चली गई. इस घटना से लोग दहशत में आ गए. जिसके बाद भीड़ ने कार चालक को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी.

कार से बरामद हुई शराब की बोतल

पुलिस ने बताया कि पूरा मामला ठाकुरगंज थाना क्षेत्र स्थित हुसैनाबाद चौकी के पास है. जहां शनिवार की रात एक कार सवार ने कई लोगों को रौंद दिया. इस दौरान लोगों ने पकड़कर कार सवार की पिटाई कर दी. कार से शराब भी बरामद हुई है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार चालक शराब की नशे में था.

फिलहाल कार चालक को लोगों से छुड़ाकर पकड़ लिया गया है. साथ ही स्थानीय लोगों की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच भी शुरू कर दी गई है. पुलिस ने बताया कि घटना से गुस्साई भीड़ ने कार को भी तोड़ दिया है. लोगों ने कार पर पत्थर भी बरसाए, जिससे कांच का शीशा टूट गया और बोनट भी छतिग्रस्त हो गया है.

See also  सुपरटेक के मालिक सुपर ठग आर.के. अरोड़ा को फिर से जेल
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...