Home Breaking News गुस्से में निर्वस्त्र होकर सड़क पर निकला छात्र, रोडवेज की वजह से छूट गया युवक का परीक्षा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

गुस्से में निर्वस्त्र होकर सड़क पर निकला छात्र, रोडवेज की वजह से छूट गया युवक का परीक्षा

Share
Share

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में RO का पेपर देने जा रहा है युवक समय पर सेंटर में उपस्थित नहीं हो पाया तो अचानक सड़क पर ही निर्वस्त्र हो गया। गुस्से में इतना था कि किसी धारदार वस्तु से खुद को घायल भी कर दिया। साथ ही कई किलोमीटर दूर तक वो निर्वस्त्र अवस्था में पैदल चलते हुए कोतवाली पहुंच गया। उसके हाथ में मोबाइल, पैरों में जूते और बदन पर एक भी कपड़े नहीं थे।

आपको बता दें कि जिले के खानपुर थानाक्षेत्र के गोपालपुर का रहने वाला सूरज यादव को रविवार को समीक्षा अधिकारी (RO  Exam) परीक्षा देने के लिए घर से निकला था। उसका सेंटर गाजीपुर में था इसलिए वो सुबह अपने एडमिट कार्ड आदि एक बैग में लेकर प्राइवेट बस में बैठ गया। रोडवेज बस रावल मोड़ पर एक दुकान पर यात्रियों के जलपान के लिए रुकी हुई थी, जिसपर सूरज बस से उतरा और लघुशंका करने चला गया। जब वापस आया तो देखा कि बस जा चुकी थी। बस में उसका एडमिट कार्ड आदि रखा था।

लघुशंका करने के बाद वापस आया और बस वहां नहीं मिली उसके बाद वह अपना आपा खो बैठा। जिसके बाद तेज आवाज में बस व उसके ड्राइवर को गालियां देने लगा। इसके बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ और सूरज वहीं पर पूर्ण रूप से नग्न हो गया और किसी धारदार चीज से अपने शरीर पर वार भी कर लिया। इसके बाद वहां से पैदल ही चलते हुए कई किलोमीटर दूर पहुंच गया। बिना कपड़ों के ही बाजार, चौराहे, हाइवे पर घूमने लगा। जिसका कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया। वहीं, कुछ लोगों ने उसे कपड़े पहनाने का प्रयास किया. लेकिन सूरज ने किसी की नहीं सुनी और यूं ही चलता रहा. साथ ही लोगों को पूरा घटनाक्रम बता रहा था।

See also  बच्ची की मौत पर बड़ा खुलासा: पिता से बदला लेने के लिए मासूम से दुष्कर्म किया, फिर मार डाला, सन्न रह गए सब!

जब वो कोतवाली के सामने से गुजरा तो पुलिस ने उसे रोककर समस्या पूछी. लेकिन समझाने के बाद भी वह पैदल आगे बढ़ता गया. फिलहाल, उसका वीडियो वायरल हो रहा है। इसके लेकर इलाके के लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

त्रिपुरा के होटल और रेस्तरां में बांग्लादेशियों की No Entry, क्यों लिया ये फैसला? जानें

अगरतला/कोलकाता: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचर के मामले बढ़े हैं. खबर...

Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल लापता, फोन लगातार बंद, पत्नी ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

हैदराबाद: कॉमेडियन सुनील पाल लापता हो गए हैं. परिवार का सुनील पाल से...

Breaking Newsखेल

पाकिस्तान ने ब्लाइंड विश्व कप जीतकर रचा इतिहास, पड़ोसी देश को 10 विकट से धोया

पाकिस्तान ने ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है, उसने...