Home Breaking News खत्म नहीं हो रहे अनिल अंबानी के बुरे दिन, हाथ से निकलेंगे 5 एयरपोर्ट
Breaking Newsव्यापार

खत्म नहीं हो रहे अनिल अंबानी के बुरे दिन, हाथ से निकलेंगे 5 एयरपोर्ट

Share
Share

अनिल अंबानी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब एयरपोर्ट को लीज से वापस लेने के बारे में विचार किया जा रहा है. राज्‍य के उपमुख्‍यमंत्री ने विधानसभा में कहा कि महाराष्‍ट्र सरकार अनिल अंबानी की रिलायंस एयरपोर्ट डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड (RADPL) कंपनी से पांच हवाई अड्डे वापस लेने जा रही है.

महाराष्‍ट्र सरकार ने इन पांच एयरपोर्ट को लीज पर अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रास्‍ट्रर की सहायक कंपनी आरएडीपीएल को 2009 में 30 साल तक के लिए ठेका दिया था. अब इन्‍हें वापस लेने का फैसला किया गया है. इन पांच एयरपोर्ट्स में बारामती, नांदेड़, लातूर, यवतमाल और उस्मानाबाद शामिल हैं. मौजूदा समय में ये सक्रिय नहीं हैं.

23 July Ka Panchang : रविवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

एयरपोर्ट का रखरखाव नहीं कर रही कंपनी 

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुता‍बिक, महाराष्ट्र विधानसभा सत्र के दौरान डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि आरएडीपीएल एयरपोर्ट्स की देखरेख नहीं कर रहा है. इसके अलावा, बकाया का भी भुगतान नहीं किया जा रहा है. ऐसे में नांदेड़ एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. उन्‍होंने कहा कि हम महाधिवक्ता के साथ हवाई अड्डों पर कब्जा करने की कानूनी चर्चा करेंगे. उन्‍होंने कहा कि राज्य सरकार पांच हवाई अड्डों के लिए सभी बकाया का भुगतान भी करेगी और फर्म से राशि भी वसूल करेगी.

32 में से सिर्फ 11 एयरपोर्ट संचालित 

फड़णवीस की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए सीनियर कांग्रेस नेता अशोक चव्‍हाण ने कहा कि राज्‍य में करीब 32 एयरपोर्ट्स और हवाई पट्टियां हैं, उनमें से केवल 11 सक्रिय एयरपोर्ट हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि नांदेड़ हवाईअड्डा काफी समय से बंद है. इसके अलावा मुंबई हवाईअड्डा भी प्रमुख शहरों के लिए उड़ानों के लिए पर्याप्त स्लॉट नहीं दे रहा है, जिससे राज्य के भीतर यात्रा करना मुश्किल हो चुका है.

See also  गन्ने के भुगतान को लेकर किसानों ने किया धरना प्रदर्शन

नोडल एजेंसी बनाने का एलान 

फड़नवीस ने आश्वासन दिया कि वे मुंबई हवाई अड्डे पर अधिक स्लॉट प्राप्त करने का प्रयास करेंगे. वह जल्द ही मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) के अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे और उन्हें राज्य के प्रमुख शहरों के लिए अधिक स्लॉट देने के लिए कहेंगे. इसके अलावा फड़वीस ने एक नोडल एजेंसी बनाने का भी एलान किया है. यह नोडल एजेंसी एयरपोर्ट के विकास की देखभाल करेगी.

अगले साल चालू होगा नवी मुंबई एयरपोर्ट 

डिप्‍टी सीएम ने कहा कि सरकार ने सभी तहसील में एक-एक हेलीपैड बनाने का भी फैसला किया है और इसके लिए उन्होंने स्थानों की तकनीकी स्थिति की जांच करने के लिए एक समिति का चयन किया है. फड़वीस ने दावा किया कि नवी मुंबई एयरपोर्ट अगले साल चालू कर दिया जाएगा. वहीं नांदेड़, लातूर हवाईअड्डे का काम रुका हुआ है, क्‍योंकि जिस कंपनी को काम दिया गया है उसने बकाया भुगतान नहीं किया है. उन्‍होंने कहा कि इसपर राय के बाद इस काम में तेजी लाई जाएगी.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...