ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट गौर सिटी की 5 एवेन्यू सोसायटी में केम (कामन एरिया मेंटेनेंस) को लेकर एओए व बिल्डर के बीच चली आ रही रार थमने का नाम नहीं ले रही है। अपार्टमेंट आनर्स एसोसिएशन (एओए) के बैनर तले शनिवार को निवासियों ने एकजुट होकर बिल्डर के खिलाफ मोर्चा खोला। जिसमें सोसायटी की महिलाएं भी शामिल रहीं। लोगों ने मेंटेनेंस प्रबंधन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए आक्रोश जताया। एओए ने बिल्डर के कर्मचारियों को केम की जिम्मेदारी सुपुर्द करने की हिदायत दी, जिस पर प्रबंधन के कर्मचारी उच्च अधिकारियों से वार्ता किए जाने का हवाला देते हुए पल्ला झाड़ने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत किया। एओए के अध्यक्ष अनुपम जैन ने बताया कि बिल्डर केम की जिम्मेदारी देने को राजी नहीं है। जबकि सोसायटी में पिछले तीन साल से एओए सक्रिय है। मोटा रखरखाव शुल्क वसूलने के बाद भी प्रबंधन के कर्मचारी बेहतर सेवा नहीं दे रहे हैं। एओए सदस्य सौरभ भारद्वाज ने बताया कि अभी केवल बिल्डर प्रबंधन से केम की जिम्मेदारी मांगी गई है। जबकि बिल्डर अपनी शर्तों के आधार पर सोसायटी हैंडओवर (हस्तांतरित) करना चाहता है । जबकि सोसायटी में अभी भी कार्य अधूरे पड़े हैं। बेसमेंट पार्किंग में पानी का रिसाव हो रहा है। एसटीपी काम नहीं करता। दावा किया कि बिल्डर प्रबंधन ने ग्रीन एरिया पर पार्किंग बना दी है। बिल्डर प्रबंधन व निवासियों के बीच बैठक हुई, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला है। निवासियों ने सोसायटी परिसर में जगह-जगह नो केम नो वोट के पोस्टर और बैनर भी लगाएं हुए हैं।