Home Breaking News सेना ने तवांग में चीनी सैनिकों को दिया करारा जवाब, LAC-LOC पर कड़ी नजर: रक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट
Breaking Newsराष्ट्रीय

सेना ने तवांग में चीनी सैनिकों को दिया करारा जवाब, LAC-LOC पर कड़ी नजर: रक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट

Share
Share

नई दिल्ली। चीन और पाकिस्तान को परोक्ष रूप से चेतावनी देते हुए रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय सेना विरोधियों की आक्रामक कार्रवाइयों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। शनिवार को रक्षा मंत्रालय का यह बयान ऐसे समय आया है जबकि नौ दिसंबर को अरुणाचल के तवांग सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीनी सैनिकों ने अतिक्रमण की कोशिश की थी और भारतीय सेना ने चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के जवानों को खदेड़ दिया था। चीन की इस हरकत के बाद से सियासत चरम पर है। विपक्ष इस मुद्दे पर संसद में सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है। ऐसे समय में सरकार ने देशवासियों को इस बयान के जरिये आश्वस्त किया है।

भारतीय सैनिकों ने करारा जवाब दिया

रक्षा मंत्रालय ने साल के अंत में समीक्षा रिपोर्ट में कहा है कि चीन के साथ लगती सीमा पर भारतीय सैनिकों ने दृढ़ता और मजबूती से चीनी सेना को करारा जवाब दिया। सेना मुख्य रूप से राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए उत्पन्न खतरों की लगातार निगरानी और समीक्षा कर रही है। एलएसी और नियंत्रण रेखा (एलओसी-पाकिस्तान के साथ) पर स्थिरता और प्रभुत्व सुनिश्चित करने के लिए अपनी आपरेशनल तैयारियों पर ध्यान केंद्रित कर रही है। एलओसी की स्थिति का उल्लेख करते हुए मंत्रालय ने कहा कि पिछले साल फरवरी से भारतीय और पाकिस्तानी दोनों सेनाओं के बीच संघर्ष विराम की सहमति के बाद स्थिति अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण रही है।

देबिना और गुरमीत ने दोनों बेटियों के साथ नए आशियाने में किया गृह प्रवेश

पाकिस्तान अभी भी कर रहा छद्म युद्ध

See also  भाई के साथ मिलकर पत्नी ने पति को पहली मंजिल से फेंका, आई गंभीर चोटें

मंत्रालय ने कहा कि 2020 में संघर्ष विराम उल्लंघन की 4645 घटनाओं की तुलना में फरवरी 2021 में हुए समझौते के बाद से केवल तीन छोटी घटनाएं हुईं। 2022 में केवल एक घटना हुई। मंत्रालय ने आगे कहा है कि पाकिस्तान अभी भी छद्म युद्ध जारी रखे हुए है और आतंकवादी प्रशिक्षण शिविरों की सक्रियता, लांच पैड्स में आतंकवादियों की मौजूदगी और लगातार घुसपैठ के प्रयास उसकी मंशा दर्शाते हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि पाकिस्तान ‘नार्को-टेरर’ गठजोड़ का फायदा उठाना जारी रखे हुए है और बेकसूर युवाओं के हाथ में हथियार और ग्रेनेड थमाकर उन्हें कमजोर नागरिकों को निशाना बनाने के लिए प्रेरित कर रहा है।

सेना दुश्मनों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार 

मंत्रालय ने कहा है कि सेना ने लगातार उग्रवाद-विरोधी और आतंकवाद-रोधी अभियानों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। इसमें कहा गया है कि भारतीय सेना सैन्य आधुनिकीकरण के साथ-साथ विरोधियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहती है। सेना ने साइबर, अंतरिक्ष और सूचना क्षेत्र में उभरते खतरों से निपटने के लिए क्षमता का निर्माण किया है।

चीन और पाकिस्तान के मिलीभगत पर जताई चिंता

रक्षा मंत्रालय ने चीन और पाकिस्तान के मिलीभगत के खतरे से उत्पन्न होने वाली संभावित चुनौतियों पर भी चिंता जताई है। पूर्वी लद्दाख विवाद का उल्लेख करते हुए मंत्रालय ने कहा कि क्षेत्र में बचे हुए गतिरोध वाले स्थलों पर तनाव कम करने के लिए बैठकें चल रही हैं।सेना में सुधारों पर मंत्रालय ने कहा कि भारतीय सेना को एकीकृत युद्ध समूह (आइबीजी) माडल पर चरणबद्ध तरीके से तैयार किया जा रहा है ताकि बल को और चुस्त-दुरुस्त किया जा सके। इसका एक चरण पूरा होने को है। आइबीजी पहल के तहत सेना का लक्ष्य बल के विभिन्न घटकों को नए गठन में एकीकृत करना है जिसमें तोपखाने की बंदूकें, टैंक, वायु रक्षा और रसद तत्व शामिल होंगे।

See also  योगी कैबिनेट की बैठक में 23 प्रस्तावों को मंजूरी

समीक्षा रिपोर्ट में ये भी

रिपोर्ट में कहा गया है कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। कश्मीर घाटी में हिंसा, पथराव और आंदोलन में कमी आई है। स्थिति सामान्य होने के बाद 2022 में घाटी में आने वाले पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। 3.65 लाख तीर्थयात्रियों ने पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन किए हैं। रिपोर्ट के अनुसार जम्मू-कश्मीर और पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थिति काफी हद तक शांतिपूर्ण रही। इस साल पाक सीमा पर घुसपैठ के 12 प्रयास विफल किए गए। इस दौरान 18 विदेशी आतंकवादी मारे गए और बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।

Share
Related Articles