Home Breaking News नोएडा: दूल्हे के उतरते ही धू-धू कर जलने लगी बग्गी, एक चिंगारी से भड़की आग… बाल-बाल बचे बाराती
Breaking Newsएनसीआरनोएडा

नोएडा: दूल्हे के उतरते ही धू-धू कर जलने लगी बग्गी, एक चिंगारी से भड़की आग… बाल-बाल बचे बाराती

Share
Share

नोएडा। बढ़ते प्रदूषण के बावजूद शहर में हर्ष आतिशबाजी पर रोक नहीं हैं। इसका दुष्प्रभाव बीत दिनों नोएडा के सेक्टर-34 स्थित सामुदायिक केंद्र में बरात चढ़ने के दौरान देखा गया। आतिशबाजी से दूल्हा सवार बग्घी में आग लग गई।

बग्घी पर सवार दूल्हा और बच्चों ने वहां से उतरकर खुद को सुरक्षित किया। स्थानीय आरडब्ल्यूए ने डीएम को पत्र लिख हर्ष आतिशबाजी पर रोक लगाने की मांग की है।

दूल्हा और बच्चे थे बग्घी पर

सेक्टर-34 स्थित बी-3 अरावली अपार्टमेंट (Aravali Apartment) के अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि बीते दिनों एक बरात चढ़त में जमकर हर्ष आतिशबाजी हुई। इससे दूल्हे की बग्घी के ऊपरी हिस्से की छतरी में आग लग गई। घटना के वक्त दूल्हा और कुछ बच्चे बग्घी पर ही थे।

आतिशबाजी न करने का लिया जाता है हलफनामा

आनन-फानन सभी लोग बग्घी से नीचे उतरे। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। बग्घी की छतरी में लगी आग को समय पर बुझा दिया गया। धर्मेंद्र ने बताया कि सामुदायिक केंद्र में बुकिंग के वक्त आतिशबाजी नहीं करने के लिए एक हलफनामा लिया जाता है। इसके बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं।

शादियों में खूब हो रही आतिशबाजी

हर्ष आतिशबाजी पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए अब डीएम को पत्र लिखा गया है। वैवाहिक कार्यक्रमों के दौरान हो रही आतिशबाजी भी शहर में बढ़ते प्रदूषण के स्तर की एक वजह बन रही है।

See also  बिपाशा बसु ने शेयर की देवी की नर्सरी में मस्ती करती वीडियो, लाडली के बारे में लिखी ये बात
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...