Home Breaking News एक्ट्रेस जैकलीन की 7.27 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त, ED ने बताया- महाठग सुकेश ने फर्नांडिस और उनकी फैमिली को दिए थे करोड़ों के गिफ्ट
Breaking Newsअपराधमनोरंजनसिनेमा

एक्ट्रेस जैकलीन की 7.27 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त, ED ने बताया- महाठग सुकेश ने फर्नांडिस और उनकी फैमिली को दिए थे करोड़ों के गिफ्ट

Share
Share

नई दिल्लीl फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की 7.27 करोड़ रुपए की संपत्ति ईडी ने कुर्क की हैl यह मामला सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ हैl सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग के कारण जैकलीन फर्नांडिस देश छोड़कर कर भी नहीं जा पा रही हैंl ईडी ने उनके विदेश जाने पर रोक लगा रखी हैl इसके पहले सुकेश चंद्रशेखर मामले में ईडी जैकलीन फर्नांडिस से लगातार पूछताछ कर चुकी हैl

ईडी ने जैकलीन फर्नांडिस की 7.27 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की है

अब मामले में एक्शन लेते हुए ईडी ने जैकलीन फर्नांडिस की 7.27 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की हैl जैकलीन फर्नांडिस और सुकेश चंद्रशेखर के अफेयर के भी खबरें थी, जिससे जैकलीन फर्नांडिस ने इनकार किया थाl हालांकि कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर ने अफेयर की बात स्वीकार की थींl सुकेश चंद्रशेखर जैकलीन फर्नांडिस को महंगे उपहार देता थाl दोनों की कई निजी तस्वीरें भी लीक हुई थी।

जैकलीन फर्नांडिस और सुकेश चंद्रशेखर का अफेयर

इसके पहले जैकलीन फर्नांडिस के साथ अफेयर की बात सुकेश चंद्रशेखर ने भी स्वीकार की थींl दोनों की कई तस्वीरें लीक हुईं थींl इसमें दोनों को एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा जा सकता हैl तस्वीरें लीक होने के बाद जैकलीन फर्नांडिस और सुकेश चंद्रशेखर के अफेयर की बात से अभिनेत्री ने इनकार किया थाl

जैकलीन फर्नांडिस को सुकेश चंद्रशेखर ने दिए महंगे उपहार

जैकलीन फर्नांडिस को सुकेश चंद्रशेखर ने महंगे उपहार दिए थेl इसमें 56 लाख का घोडा और 36 लाख रुपए की चार बिल्लियां भी शामिल हैl जैकलीन फर्नांडिस ने सुकेश चंद्रशेखर द्वारा दिए महंगे उपहार ईडी को लौटाने की भी बात की थींl अब मामले में कार्यवाही करते हुए ईडी ने 7.27 करोड़ रुपए की सम्पत्ति कुर्क की हैl जैकलीन फर्नांडिस के अलावा सुकेश चंद्रशेखर ने कई अन्य एक्ट्रेस को भी महंगे उपहार दिए हैl इनमें नोरा फतेही का भी नाम शामिल हैl नोरा से भी ईडी पूछताछ कर चुकी हैl

See also  Disha Patani enjoys: दिशा पाटनी ने पिंक बिकिनी पहन समंदर में यूं किया एंजॉय
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...