शिवपुरी : माफिया अतीक अहमद को करीब चार साल बाद साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अहमदाबाद जेल भेजने के बाद से अब तक अतीक की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ही अदालत में पेशी होती रही है। उमेश पाल अपहरणकांड के आरोपित अतीक को केस में निर्णय की तारीख 28 मार्च को उसे एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया जाना है।
माफिया बोला-अब काहे का डर
अदालत के आदेश पर प्रयागराज से एसटीएफ के साथ पुलिस अधिकारी सड़क मार्ग से अतीक को प्रयागराज ला रहे हैं। अतीक अहमद के काफिले ने राजस्थान से शिवपुरी जिले की सीमा में सुबह लगभग 6:30 बजे प्रवेश किया। तेन्दुआ थाना अन्तर्गत आने वाले नैशनल हाई-वे पर मोड़ के पास सुबह 7:09 बजे काफिले में शामिल सभी वाहन रुके और यहां लघुशंका करने अतीक अहमद भी उतरा। इसी दौरान मौजूद प्रेस को बोला- ‘अब काहे का डर।’