Home Breaking News ATS ने बलिया से महिला समेत पांच नक्सलियों को किया गिरफ्तार, प्रतिबंधित संगठन से जोड़े जा रहे थे नए सदस्य
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

ATS ने बलिया से महिला समेत पांच नक्सलियों को किया गिरफ्तार, प्रतिबंधित संगठन से जोड़े जा रहे थे नए सदस्य

Share
Share

यूपी एटीएस (UP ATS) ने बलिया जिले से पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया. इसमें महिला नक्सली तारा देवी भी शामिल है. ये सभी सहतवार थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में छिपकर रह रहे थे और नक्सल गतिविधियों को बढ़ा रहे थे. नक्सलियों के पास से असलहे भी बरामद हुए हैं.

बीते शनिवार को पकड़ी गई तारा देवी उर्फ मंजू उर्फ मनीषा 2005 से नक्सली संगठन से जुड़ी हुई है. वह कई नक्सली घटनाओं में भी शामिल थी. बिहार के मधुबन बैंक डकैती कांड में भी तारा देवी अन्य नक्सली साथियों के साथ शामिल थी. वहीं, एटीएस के गिरफ्त में आया लल्लूराम 2002 में सीपीआई माओवादी संगठन से जुड़ा था.

Today Amavasya Timings: पंचांग से जानें अधिक मास की अमावस्या का मुहूर्त और राहुकाल टाइम

पूर्वांचल में नक्सली गतिविधियों को बढ़ाने की तैयारी थी

इसके अलावा पकड़ा गया सत्यप्रकाश किसानों का संगठन बनाकर नक्सली विचारधारा से लोगों को जोड़ रहा था. जबकि, राम मूरत का घर नक्सली संगठन के कई नेताओं के छुपाने का अड्डा रहा है. इसके अलावा राम मूरत वाराणसी के सुब्रमण्यम के संदेशवाहक के तौर पर भी काम करता था. सुब्रमण्यम पर भी नक्सली लोगों से जुड़े होने का आरोप है.

इन सबके अलावा पकड़ा गया विनोद साहनी नक्सली संजय साहनी का भाई है, जिसे बिहार के भभुआ से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. विनोद भाई की जगह पर पूर्वांचल में Ad Hoc कमेटी को मजबूत करने के लिए मीटिंग कर रहा था.

यूपी एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से नक्सल साहित्य, हस्त लिखित संदेश, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और असलहे बरामद हुए हैं. फिलहाल, उनकी जांच की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों को कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए एटीएस तैयारी में है.

See also  Kanpur मेट्रो से उठा पर्दा, पूजन के बाद डिपो में ट्रैक पर उतारे गए कोच
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...