Home Breaking News काशी विश्वनाथ परिसर के पास सपा नेता के घर हमलावरों ने की फायरिंग, पत्नी समेत तीन लोग घायल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

काशी विश्वनाथ परिसर के पास सपा नेता के घर हमलावरों ने की फायरिंग, पत्नी समेत तीन लोग घायल

Share
Share

वाराणसी। रंगदारी देने से इन्कार करने के प्रतिशोध में बदमाशों ने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम परिक्षेत्र से लगे मीरघाट इलाके में सपा नेता विजय यादव घर में घुसकर मारपीट की और गोलियां चलाईं। हमले और फायरिंग में घायल पांच लोगों को पहले कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल फिर बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने कई संगीन धाराओं में दर्ज किया केस

वारदात के बाद भाग रहे बदमाशों में एक ठठेरी बाजार निवासी गोविंद यादव को आस-पड़ोस के लोगों ने पकड़कर पिटाई की और उससे पिस्टल छीन लिया। दशाश्वमेध पुलिस पहुंची तो हमलावर और पिस्टल को उसके सुपुर्द कर दिया।

डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि पांच हमलावरों के खिलाफ नामजद और करीब 12 अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमला समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर फरार आरोपितों की गिरफ्तारी काे दबिश दी जा रही है। बताया कि गैंगस्टर और एनएसए की कार्रवाई होगी।

रंगदारी देने से कर दिया था मना

मीरघाट निवासी सपा के पूर्व जिला महासचिव विजय यादव की श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के पास फूल-माला की दुकान है। विजय ने बताया कि लक्ष्मीकुंड इलाके का अंकित यादव उनसे रंगदारी मांग रहा था, जिसे देने से हम लोगों ने दो टूक मना कर दिया था। अंकित इसी प्रतिशोध में अपने गिरोह के 20 से 25 लोगों के साथ दोपहर में पहले दुकान पर पहुंचा। वहां नहीं मिलने पर वहां मौजूद परिवार के बच्चे को तमाचा जड़ दिया और मीरघाट हुनमान मंदिर के पास स्थित उनके घर पहुंचा।

डर पैदा करने के लिए चलाईंं गोलियां  

डर पैदा करने के इरादे से कई राउंड गोलियां चलाते हुए स्वजन पर हमलावर हो उठा। विजय की पत्नी रजनी ने समझाने की कोशिश की तो उनके सिर पर पिस्टल के बट से प्रहार कर घायल कर दिया। परिवार की ही किरण बचाने दौड़ी तो जांघ में गोली लगने से जख्मी हो गईं।

See also  आउट ऑफ टर्न प्रमोशन के लिए किया था Fake Encounter, 16 साल बाद 9 पुलिस​कर्मियों को मिली ये सजा

भाई दिनेश के बाएं पैर, उमेश के बाएं पांव और पुत्र शुभम सिर में छर्रा लगा जिससे वे जख्मी हो गए। हो-हल्ला सुन घबराया छह वर्षीय निर्भय यादव बाहर आया तो उसके दाहिने जांघ में भी छर्रा लगा जिससे वह भी जख्मी हो गया।

दशाश्वमेध पुलिस पहुंची तो विजय और आस-पड़ोस के लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। दशाश्वमेध पुलिस ने धारा 307, 147, 148, 149, 7 क्रिमनल एक्ट में केस दर्ज किया है। असलहा बरामदगी की धारा में भी पुलिस केस दर्ज करेगी।

हमले में जख्मी मासूम निर्भय की मां हादसे में घायल

मीरघाट में सपा नेता के घर हुए हमला और फायरिंग की घटना में छह वर्षीय निर्भय के घायल होने की सूचना पर उसकी मां ज्योति यादव रो उठीं। वह बाइक से बीएचयू के ट्रामा सेंटर जा रहीं थीं, कि रास्ते में किसी तरह बाइक से गिरकर घायल हो गईं। उन्हें शाम पांच बजे ट्रामा सेंटर में ही भर्ती किया गया। स्वजन ने बताया कि ज्योति को ब्लड प्रेशर व शुगर की बीमारी है। बीएचयू आने के दौरान घबराहट में बाइक से गिर गईं।

विजय के बेटे को घेरकर मारे थे दबंग, मां ने लगाई थी गुहार

विजय यादव के छोटे बेटे सुमित को दबंगों ने गत 26 जून को घेरकर मारने संग सोने की चेन लूट ली थी। सुमित की मां रजनी यादव ने पुलिस आयुक्त को प्रार्थनापत्र देकर मदद की गुहार लगाई थी। रजनी ने अपने शिकायतीपत्र में बताया था कि उनका बेटा बाहर से आए लोगों को दर्शन-पूजन कराता है। इस कार्य से विपक्षी शीतला गली थाना चौक निवासी शिवम, शोभित द्वेष रखते हैं।

See also  नॉएडा की निफटेक ग्लोबल कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश, जानिए बड़ी वजह

इसी नाराजगी में 26 जून को बेटे सुमित को आरोपितों ने घेरकर मारा और सोने की चेन लूट ली थी। उन्होंने जतनबर निवासी गोविंद यादव, पड़ाव के शाहिल यादव को आरोपित किया था। इसकी नाराजगी में 28 जून को आरोपितों ने शाम छह बजे श्रीकाशी विश्वनाथ धाम मंदिर परिसर में मेरे बेटे के साथ मारपीट की है।

इससे स्पष्ट है कि पक्षकारों में पहले से टशन चल रही थी। यह विवाद इस हद तक पहुंच जाएगा, इसका कोतवाली और चौक पुलिस अंदाजा नहीं लगा सकी। इससे बड़ी घटना घटित होने से बच गई।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...