Home Breaking News नोएडा में रोडरेज में ऑटो चालक की पिटाई के बाद मौत, अब तक 3 आरोपी भी गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में रोडरेज में ऑटो चालक की पिटाई के बाद मौत, अब तक 3 आरोपी भी गिरफ्तार

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र में रोडरेज की घटना के बीच बचाव में उतरे ऑटो चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान मूलरूप से गांव खेतूपुरा थाना जेतरा एटा के राजकुमार के रूप में हुई है।

हार्टअटैक से मौत की हुई पुष्टि

वह मिलक लच्छी गांव में किराये पर रहकर ऑटो चलाता था। मृतक के साथी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक युवक को नामजद करते हुए कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पीएम रिपोर्ट में हार्टअटैक से मौत होने की पुष्टि हुई है।

क्या है पूरा मामला?

गांव पचलाना कासगंज के मुकेश कुमार की दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक वह मिलक लच्छी गांव में किराये का कमरा लेकर परिवार के साथ रहता है व ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता है।

बुधवार की सुबह करीब 10 बजे वह अपने ऑटो से रोजा जलालपुर गोलचक्कर के समीप जैसे ही पहुंचा पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे छपरौला बालाजी एंक्लेव निवासी रविकांत ने उनकी ऑटो में टक्कर मार दी।

बीच-बचाव करना पड़ा भारी

दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। तभी पीछे से ऑटो चालक राजकुमार पहुंच गया। अपने साथी के साथ झगड़ा होता देख वह बीच-बचाव करने लगा। जो आरोपित रविकांत को नागवार गुजरा। उसने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। आरोपितों ने दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी।

बेहोश होकर जमीन पर गिरा तो फरार हुए आरोपित

उसी दौरान राजकुमार बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। जिसके बाद आरोपित मौके से फरार हो गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राजकुमार को नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

See also  विश्‍व बिरादरी में बढ़ेगा भारत का मान, जम्‍मू-कश्‍मीर में विदेशी राजनय‍िकों की यात्रा से बेनकाब होगा पाकिस्‍तान

डीसीपी सेंट्रल जोन शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। तहरीर के आधार पर मुख्य अभियुक्त रविकांत उसके साथी चिरचिटा बागपत के साहुल व बुडेढा थाना बिनौली बागपत के विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्टअटैक आने से मौत की पुष्टि हुई है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

उधर, एक अन्य मामले में दनकौर कोतवाली क्षेत्र में स्थित बांजरपुर गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। मंगलवार देर रात उसका शव बांजरपुर गांव के नजदीक सड़क पड़ा मिला था।

पुलिस ने राहगीरों से शव की पहचान कराई। मृतक की पहचान गढ़ी आजमपुर निवासी 32 वर्षीय विपिन के रूप में हुई। स्वजन ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...